सभी टीकाकरण सेंटरो मे मौजूद लोगो का हौसलाफजाई करने पहुँचे संसदीय सचिव रेखचंद जैन

सभी टीकाकरण सेंटरो मे मौजूद लोगो का हौसलाफजाई करने पहुँचे संसदीय सचिव रेखचंद जैन


आज भी जारी रहा राहत सामग्री वितरण का दौर


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर/संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन द्वारा आज से पुनः प्रारंभ हुये अठारह वर्ष के उपर वाले टीकाकरण केन्द्रो मे पहुचकर वहां मौजूद लोगो की हौसलाफजाई की तथा मौजूद प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ अमला के कार्यो के लिया आभर जताया। श्री जैन ने लोगो को आश्वस्त किया की प्रदेश की भूपेश सरकार एक एक व्यक्ति की जान की सुरक्षा के संकल्पित है और इसी दिशा मे बेहतर काम भी हो रहे है।


वही दूसरी ओर लॉकडाउन के मद्देनजर गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारो के समक्ष उपजे संकट के समाधान हेतु शहर के विभिन वार्डो मे और ग्रामीण क्षेत्रो मे  राशन सामग्री एवं मच्छर दानी का लगातार वितरण किया जा रहा है
आज इसी कड़ी मे श्री जैन द्वारा नकटी सेमरा, तुरैनार, कलचा,गरवंड कला, माडपाल, आडावाल  मे तथा शहर मे सन सिटी अटल आवास, महावीर नगरअटल आवास,  के रहवासियों के बीच जाकर राहत सामग्री पहुंचाई।


 जैन द्वारा लगातार लोगो से कोरोना प्रोटोकॉल को मानने एवं वैक्सीन लगवाने की अपील भी  कर रहे हैसाथ ही इस आपदा मे सरकार द्वारा सभी हितग्राहियों को निशुल्क दो माह का राशन देने की जानकारी भी  दे रहे है


श्री जैन ने आज माडपाल के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को भार जांचने की मशीन भी प्रदाय की
आज वितरण कार्यो जनपद सदस्य जीशान कुरैशी, विकास दुग्गड, पार्षद सुखराम नाग,अजय बिसाई, अरुण गुप्ता, रमेश पात्रो, महेश राव ,सरपंच-जयंती कश्यप, दुशासन नाग, सुमित्रा कश्यप, संपत राम कश्यप, कमल नाथ, अमित दास, दयाराम कश्यप, परशु राम, महेश्वर,रूपधर,मंगल साय,धनीराम, वासुदेव, सुखचँद,मंगल राम, देवदास बघेल अशोक बघेल, जानकी सेठिया, संतोष सेठिया, सचिव मन्नू लाल साहू, सुब री सन, लखन सेठिया,सुखचंद सेठिया, गजेन्द्र देवांगन ,राजेश कश्यप उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की