कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं से मरीज दिखे खुश


कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं से मरीज दिखे खुश

स्वस्थ होने के बाद साझा किए अनुभव

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर 13 मई 2021/  कोरोना महामारी से बचने का सभी प्रयास कर रहे है, लेकिन व्यक्ति भूले से भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण खुद कोरोना की चपेट में आ जाता है, तो उसके मन में कई तरह के विचार आते हैं। कोरोना को लेकर आने वाली कई खबरें संक्रमितों के मन मंे और भय पैदा करती हैं। परिजनों के मन में भी चिंता बढ़ जाती है। मरीज कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद स्वस्थ और सक्षम हो तो होम आईसोलेशन में रहने की अनुमति मांगता है। वहीं कई मरीज अपने स्वास्थ्य को देखते हुए कोविड केयर सेंटर में रहना पसंद कर रहे हैं। कोविड केयर सेंटर में रहकर अपना उपचार कराकर स्वस्थ होने वाले मरीज वहां की व्यवस्था से भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। यहां दवाइयों की उपलब्धता, आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण सहित चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी की सेवाओं के साथ-साथ अन्य आपातकालीन व्यवस्था के कारण मरीज काफी सहज अनुभव कर रहे हैं। सेंटर में स्वास्थ्य लाभ मिलने से सभी खुश है और स्वस्थ होकर वापस घर जा रहे है। इस प्रकार का वक्तव्य कोविड केयर सेंटर बकावंड से स्वास्थ्य लाभ लेकर जा रहे लोगों का वीडियो वायरल हुआ है। 
  जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 प्रबंधन ट्रीटमेंट सेंटर के तहत 200 बिस्तर वाला समर्पित कोविड अस्पताल मेडिकल कालेज परिसर डिमरापाल, 250 बिस्तर वाला धरमपुरा कोविड केयर सेंटर,500 बिस्तर वाला  बकावंड कोविड केयर सेंटर,400 बिस्तर वाला बेसोली कोविड केयर सेंटर, 50 बिस्तर वाला एमपीएम अस्पताल कोविड केयर सेंटर, 40 बिस्तर वाला रवि रेसीडेंसी कोविड केयर सेंटर और समाज सेवियों के साथ 30 बिस्तर वाला लुंकड भवन में कोविड केयर सेंटर संचालित किया जा रहा है।जिनमें गुरुवार तक की स्थिति में 554 लोग भर्ती होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की