संसदीय सचिव रेखचंद जैन पहुंचे कोविड केयर सेंटर, मरीजों से बात कर जाना हाल चाल मरीजों का भोजन चख कर लिया गुणवत्ता का जायजा
संसदीय सचिव रेखचंद जैन पहुंचे कोविड केयर सेंटर, मरीजों से बात कर जाना हाल चाल मरीजों का भोजन चख कर लिया गुणवत्ता का जायजा
कोविड केयर सेंटर धरमपुरा में मरीजों को दिए जाने वाले खाने को खुद खाकर किया गुणवत्ता की जांच
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण काल में लोगों की हरसंभव मदद के लिए लगातार सक्रिय हैं इसी कड़ी में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन धरमपुरा कोविड केयर सेंटर पहुंचे और वहां भोजन कर भोजन की गुणवत्ता की जांच की
विदित हो की कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया में कोविड केयर सेंटर धरमपुरा में मरीजों को परेशानी एवं चाय नास्ता सहित गुणवत्ता पूर्ण भोजन नहीं मिलने का वीडियो वायरल हुआ था जिस पर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे इसी तारतम्य में वे वहां की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए खुद ही पहुंच गए और रात्री में बंटने वाले भोजन को खुद चखकर भोजन की गुणवत्ता की जांच की जिसे उन्होंने संतोषजनक पाया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए
कोविड केयर सेंटर धरमपुरा में भर्ती कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों से चर्चा कर उनका संबल बढ़ाया तथा चर्चा कर उन्हें कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार हर व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशील है और आप सभी जो भी लोग यहां इलाज करा रहे हैं उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना हो तथा स्वास्थय सुविधा के साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं मिलती रहे उन्होंने कहा की मैं आप सभी लोगों के लिए 24 घंटे उपलब्ध हूं तथा किसी भी तरह की परेशानी होने पर आप मुझे रात के दो बजे भी फोन कर सकते हैं
उन्होंने धरमपुरा कोविड केयर सेंटर के मरीजों से चर्चा करते हुए कहा की मैं यहां विधायक के रूप में नहीं आपके परिजन के रूप में आया हूं तथा आप सभी के जल्द और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं
Comments
Post a Comment