वैक्सीनेशन, आक्सीजन सहित जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने टुलकीट का सहारा ले रहे भाजपाई

वैक्सीनेशन, आक्सीजन सहित जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने टुलकीट का सहारा ले रहे भाजपाई

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के छत्तीसगढ़ ईकाई के आईटी सेल प्रदेश महासचिव व जिला सहप्रवक्ता योगेश पानीग्राही ने स्वयं भाजपाईयों पर टुलकीट के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। प्रदेश महासचिव पानीग्राही ने आगे कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में पूरा भारत देश भी है जिसके कारण लाखों लोग पीड़ित हैं और हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जनता के वैक्सीनेशन के लिए केंद्र सरकार राज्यों की मदद नहीं कर रहे हैं।  कोरोना के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार चहुंओर घिरी है। मोदी स्वयं जिस संसदीय क्षेत्र वाराणासी(प्रयागराज) से सांसद निर्वाचित हुए हैं ,उसी क्षेत्र में मौत का तांडव चल रहा है। प्रधानमंत्री की चहुंओर निंदा हो रही है जिसके बचाव में पूरे भाजपाई उतर आए हैं और हद तो तब हो गई है कि कांग्रेस पार्टी का जाली लेटर पैड बनाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। भाजपा स्वयं जाली लेटर पैड बनाकर टुलकीट का प्रपोगंड़ा कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की