मातृ दिवस पर संसदीय सचिव पहुँचे ग्रामीण क्षेत्रो मे, बुजुर्ग माताओं का लिया आशीर्वाद

मातृ दिवस पर संसदीय सचिव पहुँचे ग्रामीण क्षेत्रो मे, बुजुर्ग माताओं का लिया आशीर्वाद


कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई मे  आपके आशीर्वाद के अलावा आपका साथ भी जरूरी-जैन

आज भी जारी रहा राहत सामग्री वितरण का दौर
राशन दुकानो का भी किया निरीक्षण


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर/संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन द्वारा लॉकडाउन के मद्देनजर गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारो के समक्ष उपजे संकट के समाधान हेतु शहर के विभिन वार्डो मे और ग्रामीण क्षेत्रो मे  राशन सामग्री,आयुष रोग प्रतिरोधक़  काढ़ा एवं मच्छर दानी का लगातार वितरण किया जा रहा है


आज इसी कड़ी  मे बड़ेमुरमा,कवाली कला, छोटे कवाली, नानगुर सिडमूड, अलनार ,मांझीगुडा मे श्री जैन द्वारा के रहवासियों के बीच जाकर राहत सामग्री पहुंचाई।
 जैन द्वारा लगातार लोगो से कोरोना प्रोटोकॉल को मानने एवं वैक्सीन लगवाने की अपील भी  कर रहे है इसके साथ ही राशन दुकानों का निरीक्षण कर संचालकों वितरण संबंधी जानकारी लेकर कोरोना के प्रोटोकाल के तहत ही सामग्री प्रदान करने के निर्देश दिये
आज वितरण कार्यो के दौरान विकास दुग्गड,धीरज महंत,अजय बिसाई, अरुण गुप्ता ,नीलू राम,बघेल, सुनील दास, मनधर शिवम, हरी बंधु नाग, पार्वती बघेल, राजन  कुमार बघेल,श्रीमती शांति बघेल ,श्रीमती अरावती बघेल,  शंकर नाग ,हरिहर सेठिया, अमल बैश, शरद नागेश, जयदेव, राधिका, कमल ,लक्ष्मी बघेल, मनबोध बघेल, लोकेश सेठिया, धर्म बघेल ,त्रिलोचन बघेल, विजय बघेल, गणेश सेठिया, गिनता राम, मेह तरराम, बंशीधर बघेल, नानूराम नाग ,मंकी नाग, सुगली, जालंधर ठाकुर, देव नाथ नाग,पदम नाग ,धनीराम नाग, श्रीनाथ बघेल, मालिकराम नाग, सचिन अरुण सेठिया, राज भूषण धुर्वे ,तुलाराम बघेल, मनोज बघेल, मोहन सेठिया, जानिक बघेल, मेघनाथ धरत, विनोद सेठिया, सुनील दास, राधा मोहन दास, हारून दास,धन सिंह बघेल ,कमल शाह सहित मीतानीन,स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारी, कोटवार, पटेल पुजारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की