थाना धनोरा पुलिस एवं ग्रामीणों ने 03 घण्टे में अपहृत मासूम बालिका को किया बरामद एवं क्रुर आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना धनोरा पुलिस एवं ग्रामीणों ने 03 घण्टे में अपहृत मासूम बालिका को किया बरामद एवं क्रुर आरोपी को किया गिरफ्तार


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर धनोरा/केशकाल@  प्रार्थी द्वारा दिनांक 29/05/2021 केा रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक छोटी बच्ची को घर के सामने से एक अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल मे जबरजस्ती बैठाकर ले गया है की सूचना परिजन द्वारा थाना प्रभारी धनोरा को देने पर तत्काल घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय 



कोण्डागांव  सिद्धार्थ तिवारी एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अमित पटेल को दी गई। तत्काल थाना क्षेत्र एवं षरहदी थानों में नाकाबंदी करने श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव द्वारा निर्देषित करने पर तत्काल थाना धनोरा क्षेत्र में भागने के संभावित मार्गों पर धनोरा के बल द्वारा एवं षरहदी थाना ईरागांव, केषकाल, उरंदाबेड़ा, फरसगांव एवं थाना आमाबेडा के बल द्वारा अपने अपने क्षेत्र में ़़नाकाबंदी लगाकर सघन चंेकिंग जारी था तथा थाना धनोरा का अन्य बल एवं पीड़िता के परिजन व ग्रामीणों का संयुक्त रूप से अलग-अलग टीम बनाकर ग्रामीणों के साथ थाना क्षेत्र में अपहृत छोटी सी नाबालिक बालिका एवं अज्ञात आरोपी को ढुंढ रहे थे इसी दौरान एक ग्रामीण टीम को धनोरा-आमाबेड़ा जाने वाले सड़क के किनारे बड़े खौली जंगल के पास एक संदिग्ध मोटर सायकल खडा दिखाई दिया संदेह होने पर जंगल अंदर जाकर सर्च करने के दौरान नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म करने का प्रयास करते हुये एक व्यक्ति पकड़ा गया। उसी क्षेत्र में घटना स्थल के आसपास सर्च कर रहे थाना प्रभारी निरीक्षक सोनसिंह सोरी अपने थाना स्टाफ के टीम के साथ मौके पर तत्काल पहुंचकर आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम विकास कुमार वट्टी उर्फ विक्की पिता रंजन वट्टी उम्र 25 साल जाति गोंड़ निवासी डोंडेरापाल थाना केषकाल जिला कोण्डागांव छ0ग0 बताया। वैधानिक कार्यवाही करते हुये मौके पर बिना नंबरी अपराध क्रमांक 00/2021 धारा 363, 376, 511 भा.द.वि. एवं 06 पोक्सो एक्ट कायम करने पश्चात् आरोपी से बरामद एच एफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी 27 एल 5967 सहित आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर पूर्व में दिनांक 29/10/2020 को  थाना क्षेत्र के नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की नीयत से उसके घर से मोटर सायकल में बैठाकर ले जाने की अन्य घटना को करना स्वीकार किया जिसके संबंध में थाना धनोरा में अपराध क्रमांक 21/2020 धारा 363, 354 भादवि, 08 पोक्सो एक्ट पंजीबद्ध है। कार्यपालिक दण्डाधिकारी केषकाल के समक्ष उक्त आरोपी का षिनाख्ती (पहचान) कार्यवाही कराया गया जिसमें पीड़िता द्वारा आरोपी को सही पहचान किया गया। उक्त बरामद मोटर सायकल को इसी आरोपी द्वारा केषकाल थाना क्षेत्र से दिनांक 27/05/2021 को चोरी किया गया था जिसका वाहन मालिक द्वारा थाना केषकाल में अपराध क्रमांक 57/2021 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कराया गया है। थाना धनोरा के अपराध क्रमांक 28/2021 एवं 21/2020 में आरोपी विकास कुमार वट्टी उर्फ विक्की पिता रंजन वट्टी उम्र 25 साल जाति गोंड़ निवासी डोंडेरापाल थाना केषकाल जिला कोण्डागांव छ0ग0 को दिनांक 29/05/2021 को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 30/05/2021 को माननीय न्यायालय केषकाल के समक्ष पेष कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। तत्काल कार्यवाही करते हुये अपहृत मासूम बालिका को थाना धनोरा पुलिस एवं ग्रामीणों ने 03 घण्टे में किया बरामद करने में सराहनीय कार्य रहा। पुराना मामले की पहचान कराने हाजिर करने पर पुराना नाबालिक बच्ची ने 10 माह पहले गांव से पकड़ कर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी विकास वट्टि को  पहचान करने में कामयाबी हासिल की पुराना लंबित मामले के साथ दिनांक 29 मई 2021 कि मामले में भी एक ही आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी होने पर पुलिस आराम कि सांस ली गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर  जेल भेजने व गिरफ्तार पुष्टि थाना प्रभारी धनोरा ने दी है! 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की