संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने किया माहेश्वरी भवन में बीपीएल कार्ड धारियों एवं विद्या ज्योति स्कूल में फ्रंटलाइन वारियर्स टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ




संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने किया माहेश्वरी भवन में बीपीएल कार्ड धारियों एवं विद्या ज्योति स्कूल में फ्रंटलाइन वारियर्स टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर / वैश्विक महामारी  कोरोना की दूसरी लहर  आने के बाद लोगों में टीका लगवाने की होड़ मच गई है। जिसके चलते क्षेत्र में   लगातार वैक्सीन केन्द्रो  को खोले जाने की मांग बढ़ रही है इसी के मद्देनजर आज बीपीएल कार्ड धारकों के लिए  एक और टीकाकरण केंद्र का प्रारंभ  जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ,महापौर सफीरा साहू, नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे द्वारा माहेश्वरी भवन मे किया गया। दूसरी ओर कल राज्य सरकार सरकार द्वारा पत्रकारों,वकीलो एवं अन्य वर्गो क़ो  भी फ्रंटलाइन वारियर्स दर्जा दिया  गया। उनके लिए आज विद्या ज्योति स्कूल को क़ो टीकाकरण केंद्र बनाया गया दोनों ही केन्द्रो की शुरुआत आज प्रातः श्री जैन के द्वारा प्रारंभ की गई ।श्री जैन ने बताया कि प्रदेश के 

संवेदनशील  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा इस महामारी की रोकथाम के लिए कड़ी निगरानी रखी गई है इसमें टीकाकरण का कार्य प्रमुखता से  कराने की है इसी परिपेक्ष में आज दो और केंद्र खोले गए हैं जैसे-जैसे वैक्सीन  की आपूर्ति होगी वैसे ही नये केंद्र खोले जाएंगे श्री जैन ने  जनता से अपील की है कि वे जल्द से जल्द वे टीका लगवा ले
 

उल्लेखनीय है कि संसदीय सचिव  एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन ने टीकाकरण के लिए अपने विधायक निधि की राशि 2 करोड रुपए और 1 माह का वेतन भी वैक्सीनेशन के लिए दान में दे दी है। विधायक श्री जैन ने प्रदेश के पत्रकारों'वकीलों एवं अन्य वर्गों को  को फ्रंटलाइन बैरियर्स का दर्जा देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार माना है ।
आज शुभारंभ अवसर पर 

नगर निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, शहरी टीकाकरण प्रभारी डी पी बस्तीहा सहित माहेश्वरी समाज के श्याम सोमानी,गजेंद्र चांडक, शिवनारायण  चांडक, तेजमल राठी, जुगत मल चांडक,दीपक पनपालिया,वीरा राठी,
सौरभ मोतीवाला,अनिल केला चंद्रेश राठी सहित प्रशासनिक एवं स्वास्थ अमला मौजूद रहा

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की