बोध घाट पुलिस ने गांजा का तस्करी करने वाले एक युवक को धर दबोचा जिसके पास से 8 किलो से अधिक गांजा जप्त किया गया

 बोध घाट पुलिस ने गांजा का तस्करी करने वाले एक युवक को धर दबोचा जिसके पास से 8 किलो से अधिक गांजा जप्त किया गया

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। गांजे का कारोबार करने वाले सक्रिय हो गए है। पर पुलिस की सख्ती से तस्कर अपने मंसूबे पर सफल नही हो पा रहे है। ऐसे ही एक मामले में बोधघाट पुलिस को सफलता हाथ लगी है जिसमे पुलिस ने आठ किलो से अधिक गांजे के साथ एक तस्कर को भी  धर दबोचा है। बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा ने बताया कि सउनि० व्ही. एस. सोलंकी को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि अजय किराना दुकान के पास गुरु गोविंन्द सिंह वार्ड क्र. 36 कांगोली जगदलपुर में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैंग लेकर खड़ा है इस सूचना पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर एक आरोपी को पकड़ा जो अपना नाम रोहित दास पिता अजय दास उम्र 19 वर्ष निवासी एफ 69 अटल आवास 2 धरमपुरा कालीपुर पालिटेक्निक कालेज के पास जगदलपुर को रहने वाला बताया जिसके कब्जे से सफेद कत्थे रंग चेकदार एक एयर बैंग के अंदर भरा 8.500 कि.ग्राम. अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त किया गया आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस कार्यवाही में सतीश यादव, उमेश चंदेल, भीम मंण्डावी, चंदन गोयल, सतीश ठाकुर, महेश नेताम की अहम भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की