बस्तर सांसद श्री दीपक बैज एवं विधायक चंदन कश्यप ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

बस्तर सांसद  दीपक बैज एवं विधायक  चंदन कश्यप ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण


सांसद  बैज एवं विधायक  कश्यप ने पॉजिटिव मरीजो से की बातचीत, पूछा हालचाल


सांसद एवं विधायक ने फोन से बातचीत कर मरीजो को शीघ्र स्वस्थ होने की दी शुभकामना


 कोविड केयर एवं क्वारंटीन सेंटर में सभी व्यवस्थाओं को सुढृह करने के दिये निर्देश

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर नारायणपुर 12 मई 2021 - बस्तर सांसद  दीपक बैज एवं नारायणपुर विधायक एवं हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला मुख्यालय के समीप बालक बुनियादी आश्रम गरांजी में बनाये गए 650 सीटर कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया गया। इस सेंटर में अभी 270 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज है तथा 380 बेड अभी खाली है। सांसद श्री दीपक बैज ने बेड की व्यवस्था, भोजन, पेयजल, पंखा, लाइट, सैनिटाइजर, मास्क, साफ-सफाई, उपलब्ध ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, स्टाफ की उपस्थिति पंजी, उपलब्ध दवाइयों का स्टॉक सहित दैनिक उपयोग में आने वाले अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सांसद  बैज द्वारा सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति सुनीता मांझी, उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नैलवाल, संयुक्त कलेक्टर सुश्री निधि साहू, एसडीएम श्री वैभव क्षेत्रज्ञ, सिविल सर्जन डॉ सूर्यवंशी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
सांसद  दीपक बैज एवं विधायक श्री चंदन कश्यप ने अधिकारियों से व्यवस्था की जानकारी लेने के उपरांत बालक बुनियादी आश्रम कोविड केयर सेंटर में भर्ती पॉजिटिव मरीजों से फोन से बात की। उन्होंने मरीजों से सेंटर में उपलब्ध दवाइयां, भोजन की गुणवत्ता, पेयजल, साफ सफाई, डॉक्टरों के वार्ड विजिट के बारे में जानकारी ली तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामना भी दी। मरीजों ने जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओ की जानकारी सांसद एवं विधायक को दी, उन्होंने व्यवस्थाओं की तारीफ की। मरीजो ने कोविड केयर सेंटर में पानी की समस्या से सांसद एवं विधायक को अवगत कराया। इस पर सांसद श्री दीपक बैज ने पानी की समस्या को दूर करने के निर्देश अधिकारियों को किये।
  राज्य शासन की गाईड लाईन अनुसार जिला प्रशासन द्वारा दूसरे राज्यों एवं प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य लोगों को रखने हेतु प्रमुख ग्राम पंचायतों में क्वारंटीन सेंटर बनाये गए है। आज सांसद श्री दीपक बैज एवं नारायणपुर विधायक श्री चंदन कश्यप ने नारायणपुर प्रवास के दौरान कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण उपरांत बालक क्रीड़ा परिसर में बनाये गए क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया। सांसद श्री बैज एवं विधायक श्री कश्यप ने क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इन क्वारंटीन सेंटर में दूसरे राज्य से आये लोगों एवं मजदूरों को रखा गया है। उन्होंने वहां डयूटी में तैनात कर्मचारियों की जानकारी ली तथा साफ-सफाई, बिजली, पेयजल सहित सभी जरूरी व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। सांसद  दीपक बैज इस दौरान सेंटर में क्वारंटीन लोगो से बातचीत की और उनका हालचाल जाना।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की