पिता की स्मृति मे अग्रवाल बंधु ने संसदीय सचिव के माध्यम से 200 रेमडेशिबिर डोज क़ा चेक कलेक्टर रजत बंसल क़ो सौपा

पिता की स्मृति मे अग्रवाल बंधु ने संसदीय सचिव के माध्यम से 200 रेमडेशिबिर डोज  क़ा चेक कलेक्टर रजत बंसल क़ो सौपा


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर/कोरोना महामारी के दौर मे अतिआवश्यक रेमडेसिबिर की किल्लत बनी हुई है। ऐसे दौर मे संसदीय सचिव रेख चंद जैन की पहल से आज पुनः भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी क़ो पुनः दो सौ डोज प्राप्त हुई। इंजेक्शन की लागत मूल्य क़ा चेक ललित अग्रवाल आनंद अग्रवाल आर्यन अग्रवाल ने जिला कलेक्टर रजत बंसल क़ो अपने पिता स्वर्गीय राम चंद्र जीअग्रवाल की स्मृति मे सौपा


आनंद अग्रवाल ने बताया की कुछ दिन पूर्व वे भी इस महामारी के चपेट मे आ गये थे तब उन्हे भी इंजेक्शन क़ो लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। उसी दिन मैने प्रण ले लिया था की बस्तर मे और किसी क़ो इससे परेशानी नही होने दूंगा। विधायक रेख चंद जैन की प्रेरणा से आज मुझे इसमे सफलता मिली
इस दौरान कलेक्टर निवास मे सहायक कलेक्टर सुश्री सुरुचि सिह, विकास दुग्गड़, हरेंद्र पाणिग्रही, वालजी नायडू भी मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की