जगदलपुर |पुलिस लगातार ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का परिचय देती दिखाई दे जाती है आज भी बस्तर पुलिस की मानवता की तस्वीर

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर |पुलिस लगातार ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का परिचय देती दिखाई दे जाती है आज भी बस्तर पुलिस की मानवता की तस्वीर अचानक हमारे कैमरे में कैद हो गई जब कुछ पुलिस वाले 70 वर्षीय 

बेहोश हुई महिला को गाड़ी में बैठाते नजर आए जानकारी ली गई तो पता चला कि धनपूंजी उड़ीसा से स्कूटी चालक मनोज नाग अपनी सास सोनामती जिनकी उम्र 70 वर्ष है|



उन्हें पीछे बैठा कर जगदलपुर आते समय अचानक गाड़ी से गिरकर बेहोश हो गई तभी चोवा दास गेंदले की टीम कोतवाली से पेट्रोलिंग के लिए एनएमडीसी चौक निकली थी टीम के सदस्यों ने देखा कि महिला बेहोश पड़ी है और कोई उसकी मदद के लिए नहीं आ रहा है तभी उन्होंने गाड़ी रोकी और उस महिलाओं को गाड़ी में बैठाकर महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया कुछ देर के बाद महिला की तबीयत में सुधार आया और उसे छुट्टी दे दी गई इस टीम ने अस्पताल में इलाज कराने के बाद उस महिला को घर छुड़वाया मनोज नाग और उसकी सास ने बस्तर पुलिस का धन्यवाद भी किया जगदलपुर पुलिस अधीक्षक दीपक झा हमेशा ही ऐसे कार्य करने वाले जवानों को सम्मानित करते रहते हैं

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की