तेन्दूपत्ता (हरा सोना) की संग्राहण कर्ताओं को पारोण्ड सरपंच द्वारा नगद भुगतान की
तेन्दूपत्ता (हरा सोना) की संग्राहण कर्ताओं को पारोण्ड सरपंच द्वारा नगद भुगतान की
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर विश्रामपुरी/ केशकाल। वन मंडल व जिला यूनियन केशकाल अंतर्गत वर्ष 2021 की तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष में संग्रहण कर्ताओं के पारिश्रमिक राशि भुगतान नगद करने संबंध में जिला कोण्डागांव सहित बस्तर संभाग के समस्त कलेक्टर एवं वन मंडलाधिकारी को भी
राज्य शासन से नगद भुगतान करने हेतु आदेश निर्देश मिला है। संग्रहणकर्ताओं को उनके तेन्दूपत्ता तोडाई हेतु पारिश्रमिक राशि भुगतान गत वर्ष तक हितग्राहियों के बैंक व पोस्ट आफिस खाता में राज्य शासन से जमा होते रहा है, लेकिन वन वासियों को उनके मजदूरी भुगतान के लिए कई
किलोमीटर पैदल चलकर कई बार तक बैंकों के चक्कर काटना पडता था। लेकिन इस बार कोरोना लाॅक डाउन के चलते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण कराने के उद्देश्य से स्थानीय जिला कलेक्टर एवं जन प्रतिनिधि विधायकों के राज्य शासन के पास तेन्दूपत्ता संग्राहणकर्ताओं के पारिश्रमिक नगद भुगतान कराने की अनुशंसा पत्र व ग्रामीण जनों की परेशानियों व कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वर्ष 2021 की तेन्दूपत्ता सीजन में राज्य सरकार द्वारा आदिवासी बहुल बस्तर संभाग के समस्त जिलो में तेन्दूपत्ता पारिश्रमिक राशि का नगद भुगतान कराने की राज्य शासन की आदेश के तहत जिला कोण्डागांव अंतर्गत वन मंडल केशकाल में लगातार प्राथमिक वनोपज समितियों के माध्यम व उपस्थित जनप्रतिनिधि के समक्ष नगद राशि भुगतान करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुका है, इसी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुका है, इसी प्रक्रिया के तहत वन परिक्षेत्र विश्रामपुरी के प्राथमिक वनोपज समिति विश्रामपुरी के अंतर्गत फड पारोण्ड में दिनांक 30 मई 2021 को पारोण्ड सरपंच श्रीमती रामेश्वरी मरकाम व वार्ड पंच श्रीमती कुन्ती मरकाम के द्वारा तेन्दूपत्ता संग्राहको को उनके परेशानियों की देखते हुये नगद भुगतान कराया गया है, इस कार्याें में पारोण्ड परिसर रक्षक बृजलाल नेताम फड मुंशी राजेश मरकाम, अनंत नेताम युवा अर्जुन मरकाम, लक्ष्मण मरकाम एवं बडी संख्या में तेन्दुपत्ता संग्रहण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग कोरोना नियम की पूरा पालन करते हुये मास्क लगाकर सावधानियाॅ रखा गया है। उपरोक्त जानकारी सर्व आदिवासी समाज के लक्ष्मण मरकाम व अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। तेन्दूपत्ता संग्रहण कर्ताओं को उनके पारिश्रमिक नगद भुगतान में राज्य शासन द्वारा निर्देशित सभी नियमों को पालन किया गया है।
Comments
Post a Comment