कोविड केयर सेंटर ,केशकाल का कमिश्नर ने किया आकस्मिक निरीक्षण
कोविड केयर सेंटर ,केशकाल का कमिश्नर ने किया आकस्मिक निरीक्षण
कोविड केयर सेंटर में की गई व्यवस्था की सराहना की
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बस्तर कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने आज केशकाल में 100 बिस्तरों के कोविड केयर सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों, हर वार्ड में सफाई, शौचालयों की सफाई, ऑक्सीजन की व्यवस्था आदि
के संबंध में कोविड केयर सेंटर के नोडल अधिकारियों से चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने कोविड केयर सेंटर के स्टॉप से भी चर्चा कर केंद्र के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की । वर्तमान में कोविड केयर सेंटर में 25 ऑक्सीजनयुक्त बिस्तर उपलब्ध हैं। जिनकी संख्या जल्द बढ़ा कर 50 कर दी जाएगी। वर्तमान में 17 मरीजों का यहां उपचार जारी हैं। जिसमें से 6 को ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है। केशकाल कोविड केयर सेंटर को स्थापित किये जाने के बाद अब तक 70 कोरोना संक्रमित मरीजों को यहां उपचार प्राप्त हो चुका है। इस दौरान कमिश्नर ने मरीजों के लिये की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।
इस अवसर कमिश्नर द्वारा एसडीएम डीडी मण्डावी से लॉकडाउन में आमजनता के लिए की गई व्यवस्थाओं के सम्बंध में पूछा साथ ही उन्होंने सीमा में प्रवेश के पूर्व जांच हेतु बनाये गए चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया ।
Comments
Post a Comment