काला फंगस से संकुल समन्वयक रांधना की मृत्यु व घटना जिला में प्रथम - पी.आर. कुंवर सीएमएचओ
काला फंगस से संकुल समन्वयक रांधना की मृत्यु व घटना जिला में प्रथम - पी.आर. कुंवर सीएमएचओ
मृतक मांकडी ब्लाॅक की रांधना निवासी - डाॅ. देवेश घरत
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल! जिला भर में कोरोना की डर खौफ अभी थमा ही नहीं और दूसरा संक्रमण काला फंगस की डर खौफ लोगों के बीच में खल बली मचा चुका है, घटना जिला कोण्डागांव के ब्लाॅक माकडी अंतर्गत ग्राम रांधना में संकुल समन्वयक के जिम्मेदारी के साथ पदस्थ एक शिक्षक का दिनांक 28 मई 2021 को काला फंगस की बीमारी ने एम्स रायपुर में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। यह घटना काला फंगस से मरने वाला जिला कोण्डागांव के माकडी ब्लाॅक में प्रथम घटना होने की पुष्टि जिला के डाॅक्टर पी.आर. कुंवर सी.एम.एच.ओ. कोण्डागांव ने की से हमारे प्रतिनिधि द्वारा दिनांक 29 मई 2021 को सीएमएचओ मोबाईल नम्बर से जानकारी लेने पर घटना की पुष्टि की है। घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी लेने पर हमारे प्रतिनिधि द्वारा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर देवेश घरत माकडी से जानकारी लेने पर बताया है, कि मृतक शिक्षक का काला फंगस से एम्स रायपुर में ईलाज के दौरान दिनांक 28 मई 2021 की रात्रि दर्दनाक मृत्यु हुआ है, मृत्यु उपरांत इनका अंतिम संस्कार भी गृह ग्राम रांधना में होने की जानकारी दी है, डाॅक्टर देवेश बी.एम.ओ. माकडी ने आगे जानकारी में बताया कि मृतक का रांधना रहते हुये मृत्यु पूर्व दिनांक 06 मई 2021 को खासी बुखार एवं श्वास लेने में तकलीफ के साथ कोरोना जांच में पाॅजिटिव की पुष्टि मिलने पर इन्हे कोविड संेंटर फरसगांव में रहकर कोरोना ईलाज जारी रहा। तत्पश्चात् कोरोना जांच में नेगेटिव पुष्टि मिलने पर इन्हे दिनांक 16 मई 2021 को कोविड सेंटर फरसगांव से कोरोना से ठीके होने के तहत डिस्चार्ज होकर घर रांधना गया था। परिवारिक सूत्रों से डाॅक्टर को प्राप्त जानकारी के अनुसार घर पहॅुचने के 02-03 दिन के बाद इनके आॅखों में लाली पन व दर्द होने पर अपने ईलाज कराने एम्स रायपुर पहॅुचकर आॅख का जांच कराने पर इन्हे काला फंगस की बिमारी का पुष्टि होने के साथ एम्स रायपुर में ईलाज जारी रहा तथा ईलाज के दौरान दिनांक 28 मई 2021 की रात्रि एम्स रायपुर में मृत्यु होना व अंतिम संस्कार रांधना ब्लाॅक माकडी में होने की जानकारी दी। जिला कोण्डागांव के माकडी में काला फंगस से मृत्यु वाला घटना यह पहला घटना है, इस घटना की खबर जिला भर में फैलने के बाद कोरोना के डर खौफ के बाद काला फंगस की डर व खौफ जिला वासियों के मन में बनना इन दिनों चर्चा जोरों पर है।
Comments
Post a Comment