धनोरा कृष्णा मेडिकल स्टोर मालिक शिवपद सरदार की कोरोना से कोडागांव में मृत्यु

धनोरा कृष्णा मेडिकल स्टोर मालिक शिवपद सरदार की कोरोना से कोडागांव में मृत्यु

मेडिकल दुकान के संचालक की मौत
हिंदुस्तान समाचार धनोरा/केशकाल@ विकासखंड केसकाल अंतर्गत ग्राम धनोरा में 10 वर्षों से संचालित कृष्णा मेडिकल के नाम से संचालित मेडिकल स्टोर के संचालक शिवपद सरदार उम्र 40 वर्ष का दिनांक 20 मई 2021 को कोविड जिला अस्पताल कोडागांव में कोरोना से दर्दनाक मृत्यु हुआ है धनोरा में पिछले 10 वर्षों से मेडिकल दुकान संचालित था जिनका निवास घर कांकेर जिला के पखांजूर पी.बी. 4  कापसी है जो पिछले 15 दिन पूर्व मृतक शिवपद सरदार का धनोरा रहते सर्दी खासी व स्वास लेने की तकलीफ व बुखार रहा था जिन्होंने 15 दिवस पूर्व धनोरा से केशकाल पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसकाल में कोरोना जांच कराने पर इन्हें कोरोना पॉजिटिव निकलने से कोविड 


सेंटर कस्तूरबा आश्रम केसकाल सेंटर में इलाज जारी रहा इन्हें 7 दिन पहले सांस लेने तकलीफ के साथ दमा बीमारी भी साथ में रहा  दिनांक 20 मई 2021 को कोविड सेंटर कोडागांव में इलाज दौरान दर्दनाक मृत्यु हुआ है मृत शव को एस.डी.एम. पखांजूर के आदेश के तहत गृह ग्राम कापसी पखांजूर ले जाने कि जानकारी परिवार सूत्रों से प्राप्त हुआ है!  स्वर्गीय शिवपद सरदार धनोरा की कोरोना से दर्दनाक स्वर्गवास पर इनके मित्र प्रसन्नजीत सरकार सरकार मेडिकल बड़ेडोंगर व परिवार सहित पत्रकार के शशिधरन केसकाल, संतोष बरनवाल हरिभूमि धनोरा सहित रुपनारायण जैन,  धरम सिह राणा व परिवारजन सहित धनोरा वासियों ने स्वर्गीय शिवपद सरदार को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर की श्रीचरणों में स्थान मिलने व पीड़ित परिवारजनों को इस दुखद घड़ी में  दुख को सहन करने की शक्ति देने ईश्वर से प्रार्थना की है!

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की