बेटा की मृत्यु हत्या होने की शंका पर जांच कार्यवाही की मांग पिता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मांग की

बेटा की मृत्यु हत्या होने की शंका पर जांच कार्यवाही की मांग पिता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मांग की


बेटा का मृत्यु साधारण नहीं बल्कि हत्या होने की शंका पर पिता ने आवेदन एसपी से न्याय की मांग की


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। नगर के हर्रापडाव शिवमंदिर निकट शासकीय मकान में रहकर शासकीय सेवा करने वाला भानुप्रताप बंजारे उप अभियंता आर.ई.एस. विभाग ब्लाॅक केशकाल में पदस्थ रहकर अपने हर्रापडाव शिवमंदिर परिसर में बने शासकीय आवास में रहकर अपना सेवा दे रहा है, पिडित पिता भानुप्रताप बंजारे के साथ इनके धर्म पत्नी एवं जवान बेटा के साथ हंसी खुशियों के साथ अपना शासकीय सेवा कर रहा है, पिडित पिता भानुप्रताप बंजारे ने अपने जवान बेटा खिलेश बंजारे का दिनांक 20 मार्च 2021 को हुई संदेहास्पद मृत्यु पर विभिन्न विषयों पर अपना बेटा का साधरन मृत्यु नहीं बल्कि हत्या होने का गंभीर आरोप लगाते हुये मामले पर सूक्ष्म जांच कर पर्दा के पीछे छूपे अज्ञात आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव को दिनांक 27 मई 2021 को प्रेषित करते हुये न्याय दिलाने का मांग किया गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की