कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए बस्तर जिले में एक महीने से लॉकडाउन जारी है। इस बीच भाजपा के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर जिले के छोटे-बड़े समस्त व्यापारियों को सीमित समय के लिए दुकानें खोलने की अनुमति देने का आग्रह किया है।
कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए बस्तर जिले में एक महीने से लॉकडाउन जारी है। इस बीच भाजपा के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर जिले के छोटे-बड़े समस्त व्यापारियों को सीमित समय के लिए दुकानें खोलने की अनुमति देने का आग्रह किया है।
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर गौरतलब है कि, बस्तर जिलें में फैलते कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए अप्रैल माह में एक सप्ताह के लाॅकडाउन की घोषणा की गई थी, लेकिन किसी को इसका अंदाजा नहीं था कि, यह लाॅकडाउन निरंतर बढ़ता ही चला जाएगा। जिला प्रशासन के इस फैसले पर जिले के सभी व्यापारियों ने भी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर पूरी तन्मयता से अपना बहुमुल्य योगदान भी दिया। लेकिन लगातार दुकान बंद रखने से व्यापारियों के समक्ष आर्थिक संकट गहराने लगा है जिस पर चिंता जाहिर करते हुए पूर्व विधायक ने कहा है कि, बढ़ते गए लाॅकडाउन की वजह से सभी व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी की समस्याएं पैदा हो रही है। इसलिए अब यह आवश्यकता प्रतीत हो रही है कि, जिला प्रशासन नीति-नियम बनाकर दिनांक 16.05.2021 को समाप्त हो रहे लाॅकडाउन की अवधि के पश्चात् एक सीमित समय के लिए सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए। कुछ घण्टों के लिए बाजार की सभी दुकानें खुलने से जहाॅ व्यापारी वर्ग को काफी राहत मिलेगी, वहीं आम जनता को भी इससे लाभ होगा और उन्हें सामान खरीदने में राहत प्रदान की जा सकेगी। और व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट काफी हद तक सुलझ जाएगा।
पूर्व विधायक बाफना ने कलेक्टर से आग्रह करते हुए आगे कहा है कि, सभी दुकानें सीमित समय के लिए और सामाजिक दूरी तथा बिना मास्क के प्रवेश की अनुमति नहीं देने जैसी एहतियात बरतने के साथ व्यापारियों तथा जनता को भी राहत प्रदान करते हुए दुकानें खोलने की अनुमति देने की कृपा करें। इससे सरकार को भी लाभ होगा और लाॅकडाउन के सभी नियमों का आसानी से पालन करवाया जा सकेगा।
Comments
Post a Comment