केसकाल पुलिस ने नाबालिक से अनाचार युवक गिरफ्तार व जेल भेजा

केसकाल पुलिस ने नाबालिक से अनाचार युवक गिरफ्तार व जेल भेजा

हिंदुस्तान समाचार केशकाल@ पुलिस थाना केसकाल अंतर्गत के एक नाबालिक के साथ अनाचार कर फरार युवक को पुलिस केसकाल द्वारा दबोचकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है श्री भीम सेन यादव थाना प्रभारी केसकाल से  प्रात जानकारी के अनुसार थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 44/2021 धारा 363, 366,376 (2) (ढ) भा.द. वि. 06 पाक्सो एक्ट के मामले में प्रार्थी ने दिनांक 12 अप्रैल 2021 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की उसकी नाबालिक लड़की को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फ़ुसलाकर व्यपहरण कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम  कर विवेचना में लिया गया था विवेचना दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोडागांव से सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केशकाल श्री अमित पटेल के पर्यवेक्षण मे लगातार अपहृत बालिका एवं अज्ञात आरोपी की पता साजी की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर सूचना के आधार आरोपी रति राम निषाद के कब्जे से अपहृत बालिका को रायपुर से बरामद किया गया है आरोपी रति राम निषाद द्वारा नाबालिक लड़की को बहला फ़ुसलाकर भगा ले जाकर शादी का प्रलोभन देकर पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाकर जबरन बलात्कार करने से आरोपी रति राम निषाद पिता काले राम निषाद जाति केंवट उम्र 21 वर्ष निवासी गौरगांव थाना कांकेर जिला कांकेर छत्तीसगढ़ को दिनांक 24 मई 2021 को 6:00 बजे गिरफ्तार कर दिनांक 25 मई 2021 को न्यायिक अभीरक्षा में जेल भेजा गया है! इस कार्रवाई में थाना प्रभारी श्री भीमसेन यादव उपनिरीक्षक रामजी तारमे प्रधान आरक्षक 58 संजय बिसेन आरक्षक, शोभराज मांडवी ,कमलेश पटेल ,महिला आरक्षक जयो चंद्रवंशी, साइबर आरक्षक लूमन भंडारी का महत्वपूर्ण भूमिका रहा उपरोक्त जानकारी थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने दी है!   

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की