पत्रकारों और उनके परिजनों ने उत्साह के साथ लगाया कोरोना का टीका

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर 12 मई 2021/पत्रकार भवन में आयोजित विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर में पत्रकारों और उनके परिजनों ने उत्साह के साथ कोरोना का टीका लगाया। संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन ने सुबह कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री एस करीमुद्दीन सहित पदाधिकारी एवं पत्रकारगण उपस्थित थे। इस टीकाकरण शिविर में 205 पत्रकार, वीडियोग्राफर, फोटोग्राफर और उनके परिजनों का टीकाकरण किया गया।
संसदीय सचिव श्री जैन ने टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों और हितग्राहियों का हालचाल जाना। उन्होंने यहां पहुंचे हितग्राहियों को टीकाकरण की बधाई और शुभकामनाएं दीं। 

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के सभी लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कोरोना के निःशुल्क टीकाकरण का निर्णय लिया गया है। लगातार जनता के बीच रहकर खबरें पहुंचाने वाले पत्रकारों को शासन द्वारा टीकाकरण में प्राथमिकता दी गई है। इसके तहत पत्रकार, वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर एवं उनके परिजनों का टीकाकरण करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से निश्चित तौर पर पत्रकारों को सुरक्षाकवच मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पत्रकारों को फ्रंटलाईन वारियर मानते हुए टीकाकरण में प्राथमिकता देने के निर्णय को तत्काल अमलीजामा पहनाते हुए बस्तर जिला प्रशासन द्वारा जगदलपुर के नयापारा स्थित पत्रकार भवन में विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष टीकाकरण शिविर के लिए पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य विभाग और बस्तर जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की