आज भी जारी रहा विधायक रेख चंद जैन क़ा अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभवित क्षेत्र क़ा दौरा

आज भी जारी रहा विधायक रेख चंद जैन क़ा अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभवित क्षेत्र क़ा दौरा


मुहिम कोई भूखा ना सोए के तहत वितरण की राशन सामग्री एवं मच्छर दानी

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर/प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के निर्देशानुसार की इस लॉक डाउन मे कोई भी भूखा सो ना पए मुहिम के तहत आज धुर नक्सली क्षेत्र माचकोट, तिरिया,कावा पाल एवं कुरंदी वन व क्रमांक दो पहुँचे जहाँ उन्होने समस्त ग्रामीणो को राहत सामग्री एवं मच्छर दानी क़ा वितरण किया एवं सभी लोगो से इस कोरोना की बीमारी से बचने के लिये सरकार द्वारा मुफ्त टीकाकरण क़ा लाभ उठाने की अपील भी की

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी विश्वनाथ सेठिया,राजकुमार सेठिया वीरेंद्र साहनी, एल. मोहन राव, नीलु राम बघेल, लोकेश सेठिया, शंकर नाग, धन सिंग बघेल, विनोद सेठिया ,सरपंच धन मति पुजारी, धर्मेंद्र कश्यप, पीलू राम नाइक, नीना नाग,सरपंच बैधनाथ नाथ, भगत सचिव, पूरन कश्यप, महेशयादव,नाथोंनाग ,डोमू, दशरथ, आयतु ,साधु, महादेव, धरम, संपत ,अर्जुन ,गोपी नाथ, तुलसी ,मूंडरु, बुधरु, पुष्पा साहू ,रूप शीला, सोनमति,सरपंच श्रीमती धनमति नाग, हरिश्चंद्र सेठिया सचिव, हेमचंद सेठिया संदीप भटनागर पंच-श्रीमति जमुना नाग दया मति नाग विमला यादव रामाधर नाग डोमु नाग कमलोचन बघेल सरपंच, महारु राम बघेल,सूकालू बघेल, राय मति बघेल, मोती बघेल, रामवती,नरायण नाग    

  
विमला कश्यप सरपंच, इंदिरा राव जनपद सदस्य ,धन सिह बघेल, रमेश बघेल, राजू सिन्हा, श्री राम ,रामप्रसाद कश्यप ,हरीश चंद्र मंगल दास एवं मितानिन स्वास्थ विभाग के कार्यकर्ता पटेल ग्राम पुजारी ग्राम कोटवार उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की