आल मुस्लिम वेल्फेयर फ़ाउंडेशन के जिला अध्यक्ष बने शकील सिद्दीकी व जुनैद पारेख जिला सचिव

आल मुस्लिम वेल्फेयर फ़ाउंडेशन के जिला अध्यक्ष बने शकील सिद्दीकी व जुनैद पारेख जिला सचिव

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर कोंडागाँव/केशकाल : ऑल मुस्लिम वेल्फेयर फाउंडेशन के बस्तर संभाग उपाध्यक्ष मोहम्मद इरफान खान ओर ऑल मुस्लिम वेल्फेयर फाउंडेशन कोंडागाँव जिला अध्यक्ष मोहम्मद शकील सिद्दीकी  ने कोंडागाँव जिले में संगठन को विस्तार देते हुए जिले के उपाध्यक्ष पद पर शेख सम्स,और-शब्बीर अहमद रही को जिला उपाध्यक्ष ओर -कोषाध्यक्ष शेख अरमान को नियुक्त किया। वही सचिव के पद पर केशकाल के जुनेद पारेख को और विधिक सलाहकार की जिम्मेदारी युवा वकील असलम खान को दिया गया है।



जिले के मीडिया प्रभारी के पद पर अब्दुल कादिर को नियुक्त किया गया है!
 एवमं शहर अध्य्क्ष शेख हशन ओर उपाध्यक्ष आबिद रज़ा ओर  शहर सचिव नईम रज़ा उप सचिव यूनुस खान और अज़मल भाई - इन सभी को अध्यक्ष शकील सिद्दीकी जी ने उज्जवल भविष्य और निरन्तर लोगों की सहयोग करते रहने की आशा करते हुए मुबारक़बाद पेश की वही सभी फाउंडेसन के सदस्यों ने मुबारकबाद पेश किया।
वही जिले के सदस्य गण इरशाद खान, तरवेज अंसारीने सभी को मुबारकबाद दिया जो की  समाज के भलाई के लिए हमेशा हर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रयास करते रहेंगे।
संभाग उपाध्यक्ष इरफ़ान जी ने कहा की अध्यक्ष सकील सिद्दीकी के नेतृत्व में निश्चित ही यह फाउंडेसन समाज की हित मे बेहतर से बेहतर कार्य करता रहेगा और सभी को उज्ज्वल भविष्य और सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को मुबारकबाद पेश किया। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की