संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने की शहर के पुजारियों से मुलाकात-जाना हालचाल

संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने की शहर के पुजारियों से मुलाकात-जाना हालचाल

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर/ लॉकडाउन क़ा असर आम लोगो के साथ शहर के प्राचीन मंदिरो के पुजारियों पर भी हुआ है पिछले माह से मंदिर भी भक्तो श्रध्दालुयो के लिये बंद है जिससे पुजारियों पर भी संकट आन पड़ा हुआ है ऐसे दौर मे आज संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने आज टेम्पल 

कमेटी एवं प्राचीन मंदिरो के समस्त पुजारियों के निवास स्थानो मे जाकर उनके परिजनो के साथ मुलाकात की एवं कोरोना से बचने के लिये वैक्सीनेशन की पूरी जानकारी ली। कुछ लोगो ने अब तक वैक्सीन नही लगवाई है उन्हे जल्द से जल्दी लगवाने के लिये नेताद्वय ने प्रेरित किया ।


इसके अलवा इस संकट की घड़ी मे पूरी सरकार आपके साथ खड़ी है कहीं किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर संपर्क करने की बात कही। श्री जैन के समक्ष कई पुजारियों ने मंदिर के जीर्णोद्धार संबंधी समस्या बताई जिस पर स्तिथि सामान्य होने पर कार्य करने क़ा आश्वसन विधायक ने दिया। नेता द्वय ने समस्त पुजारियों एवं उनके परिजनो के समक्ष सूखा राशन सामग्री क़ा वितरण भी किया। इस दौरान अरुण गुप्ता एवं अनस राजा भी मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की