सांसद कोविड जन सहायता केंद्र बस्तर संभाग के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के लिए बड़ा मददगार साबित हुआ. लोगों ने कहा धन्यवाद बस्तर सांसद

सांसद कोविड जन सहायता केंद्र बस्तर संभाग के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के लिए बड़ा मददगार साबित हुआ. लोगों ने कहा धन्यवाद बस्तर सांसद

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर... वर्तमान में तो  कोविड-19 महामारी  नियंत्रण में हैं लेकिन पिछले महीने में जब वैश्विक महामारी कोविड-19 हाहाकार मचा रही थी लोग ऑक्सीजन बेड दवाइयों और अन्य सुविधाओं के लिए तरस रहे थे ऐसी परिस्थिति में बस्तर सांसद दीपक बैज लोगों की मदद करने को आगे आए थे उन्होंने बस्तर क्षेत्र के लोगों की मदद करने के प्रयासों के तहत सांसद कोविड जन सहायता केंद्र की शुरुआत संभाग के सबसे बड़े अस्पताल डिमरापाल अस्पताल के सामने शुरू की थी संभवतः तब उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि बस्तर के अलावा अन्य क्षेत्रों के लोग भी उन से मदद मांगने को आएंगे लेकिन ऐसा हुआ कि लोग सांसद महोदय से मदद की आस के साथ जुड़ते चले गए और गुजरात से लेकर उड़ीसा और अन्य राज्यों के लोग भी मदद की अपेक्षा से सांसद महोदय से संपर्क करते हुए लाभान्वित हुए सांसद महोदय और उनकी टीम दिन रात लगातार मेहनत करते हुए लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य करती रही जो वर्तमान में भी अनवरत जारी है देश-प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना महामारी के कारण पूरे देश मे आपातकाल जैसे हालात बने हुए है,जिससे बस्तर भी अछूता  नही रहा है। बस्तर में बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए लोगों को बेड, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस,दवाई ,ईलाज और अन्य चिकित्सीय सुविधाएं  24 घंटे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मान0श्री दीपक बैज जी,सांसद बस्तर ने अपना निजी मोबाइल नं. 94060-77448 एवं 8817277727 को सार्वजनिक करते हुए  डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के सांसद कोविड जन सहायता केंद्र की दिनांक 27/04/2021 को शुरू किये। जो आज भी लगातार 24 वे दिन भी  कोरोना के संकट काल मे लगभग सैकड़ों लोगों की मदद कर रहे है....सांसद कोविड जन सहायता केंद्र में बीजापुर, सुकमा,दंतेवाड़ा ,बस्तर कोंडागांव, के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ से मदद हेतु फोन  आने लगे है। और उक्त केंद्र पूरे प्रदेश में मदद करने में सफल रहा है। 
  बस्तर सांसद दीपक बैज जी इस कार्य से कोरोना से जंग लड़ने वालो का मनोबल बढ़ा है,और लोगों को समय पर सहायता भी पहुंच पाया है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की