विश्व धुम्रपान निषेध दिवस पर निकाली गई जनजागरुकता रथ को संसदीय सचिव ने दिखाई हरी झंडी
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgrHU9Zh8r2Lb5yuR4xaKNJyWv3UmL_NCLbB6L_Y8s1vI25pjR7W_rW7cPa7GHJK0ASzfU9vMCRXh0Q_P0ybJE-GTmDGukPPtG_pygQsDN1oOcu8xwEH8VhqF0nK99UWr-P6dKrm8kcOoM/s1600/IMG-20210531-WA0033.jpg)
विश्व धुम्रपान निषेध दिवस पर निकाली गई जनजागरुकता रथ को संसदीय सचिव ने दिखाई हरी झंडी हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 31 मई 2021/विश्व धुम्रपान निषेध दिवस पर निकाली गई जनजागरुकता रथ को संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, एमआईसी सदस्य यशवर्द्धन राव, सीईओ जिला पंचायत इंद्रजीत चन्द्रवाल,समाज कल्याण विभाग की उप संचालक वैशाली मरड़वार सहित समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। इस जनजागरुकता रथ के माध्यम से लोगों को तम्बाकू से होने वाले नुकसान के संबंध में जानकारी दी जाएगी।