Posts

Showing posts from May, 2021

विश्व धुम्रपान निषेध दिवस पर निकाली गई जनजागरुकता रथ को संसदीय सचिव ने दिखाई हरी झंडी

Image
विश्व धुम्रपान निषेध दिवस पर निकाली गई जनजागरुकता रथ को संसदीय सचिव ने दिखाई हरी झंडी हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 31 मई 2021/विश्व धुम्रपान निषेध दिवस पर निकाली गई जनजागरुकता रथ को संसदीय सचिव  रेखचंद जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, एमआईसी सदस्य  यशवर्द्धन राव, सीईओ जिला पंचायत  इंद्रजीत चन्द्रवाल,समाज कल्याण विभाग की उप संचालक वैशाली मरड़वार सहित समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। इस जनजागरुकता रथ के माध्यम से लोगों को तम्बाकू से होने वाले नुकसान के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

बस्तर के हस्तशिल्प को मिल रही नई पहचान

Image
बस्तर के हस्तशिल्प को मिल रही नई पहचान प्रोफेशनल डिजाइनरों की मदद से महिला समूह कर रहे नये नये प्रयोग, जो लोगों को भी लुभा रहें है आजीविका में बढ़ोतरी सहित बस्तर हस्तशिल्प को नई पहचान दिला रहा है यह प्रयास हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर 31 मई 2021/ जिला प्रशासन द्वारा बस्तर की लोककला, शिल्पकला, संस्कृति, पर्यटन एवं अन्य स्थानीय कलाओं को देश दुनिया मे पहचान दिलाने नितनये प्रयोग किये जा रहे हैं। वैसे तो बस्तर आर्ट देश दुनिया में पहले ही विख्यात है पर उसका लाभ स्थानीय कलाकारों को कम ही मिल पाता है। बस्तर आर्ट की मांग अन्य राज्यों के अलावा अन्य देशों में भी जबरदस्त है पर मार्केटिंग कि बारीकियों की जानकारी न होने की वजह से शिल्पकारों को उनके मेहनत का उचित दाम नहीं मिल पाता है।       आमचो बस्तर की भावना को केंद्र में रखते हुये जिला प्रशासन नित नये प्रयोग कर रहा है। जिसमें  महिला समूह को निर्माण, यूनिक डिजाइन, मार्केटिंग, एकाउंटिंग में प्रशिक्षण देकर उसे आकर्षक एवं बाजार के मांग अनुरूप सामग्रियां  और वैल्यू एडेड उदपादो का निर्माण करवाया जा रहा है। वर्तमान में महिला समूह के उत्पादों की मार्केटिंग हे...

पंड़रीपानी के नागरझोड़ी में संसदीय सचिव व जनपद अध्यक्ष ने सड़क निर्माण कार्य का किया भूमि-पूजन

Image
पंड़रीपानी के नागरझोड़ी में संसदीय सचिव व जनपद अध्यक्ष ने सड़क निर्माण कार्य का किया भूमि-पूजन  मुख्यमंत्री के मंशानुरूप नये पंचायतों में बहने लगी विकास की बयार जैन हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। नगरीय निकाय व श्रम विभाग के संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, जनपद पंचायत अध्यक्ष अनिता पोयाम, सरपंच जयती मौर्य ने पंडरीपानी क्रं 2 के नागरझोड़ी पारा में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत द्वितीय श्रेणी सड़क का भूमिपूजन श्रीफल  फोड़कर किया। पंडरीपानी के नागरझोड़ी में द्वितीय श्रेणी सड़क, बाईपास सड़क नागरझोड़ी से रामदास घर तक एक किलोमीटर सड़क निर्माण 10लाख 8हजार16 रुपए  की लागत से होगा। इस सड़क के बनने से पंडरीपानी और कोरपाल  के लोगों को चलने में सुविधा होगी। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सोच के अनुरूप बड़े पंचायतों को विखंडित कर छोटे-छोटे पंचायत बनाये गए। जगदलपुर जनपद पंचायत के साठ पंचायतों से बढ़कर 71 हो गई है। अब छोटे पंचायतों में भी विकास की बयार बह रही है। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन कराये जाने की अपील किया। संसदीय सचि...

केंद्र सरकार के सात वर्ष पूर्व होने के उपलक्ष्य में भाजयुमो ने चलाया जागरूकता अभियान

Image
केंद्र सरकार के सात वर्ष  पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजयुमो ने चलाया जागरूकता अभियान हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर-केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंर्तगत कोरोना संक्रमण को रोकने और आमजन में जन-जागरूकता लाने के लिए  स्थानीय गोलबाजार पहुँचकर जन जागरूकता अभियान चलाया एवम लोगो को मास्क एवम सैनेटाइजर वितरण किया गया,इस दौरान लोगो से वैक्सीन लगवाने की अपील गई,मास्क व सैनेटाइजर का प्रयोग,सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की  गयी एवम दुकानों में कोरोना नियमो के पालन के निवेदन के लिए स्टीकर चिपकाया गया।भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि लॉकडाउन के छूट के बाद भी संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है युवा मोर्चा पूरे जिले भर में कोरोना संक्रमण से बचने एवम कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने के लिए निरतंर जागरूकता अभियान चलाएगी। इस कार्यक्रम में किरण देव प्रदेश महामंत्री भाजपा, संतोष बाफना पूर्व विधायक जगदलपुर,श्रीनिवास राव मद्दी पूर्व वन विकास मंडल अध्यक्ष छ:,योगेन्द्र पांडे, रामाश्रय सींग,रजनीश पानीग्राही,  नरसि...

जगदलपुर |पुलिस लगातार ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का परिचय देती दिखाई दे जाती है आज भी बस्तर पुलिस की मानवता की तस्वीर

Image
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर |पुलिस लगातार ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का परिचय देती दिखाई दे जाती है आज भी बस्तर पुलिस की मानवता की तस्वीर अचानक हमारे कैमरे में कैद हो गई जब कुछ पुलिस वाले 70 वर्षीय  बेहोश हुई महिला को गाड़ी में बैठाते नजर आए जानकारी ली गई तो पता चला कि धनपूंजी उड़ीसा से स्कूटी चालक मनोज नाग अपनी सास सोनामती जिनकी उम्र 70 वर्ष है| उन्हें पीछे बैठा कर जगदलपुर आते समय अचानक गाड़ी से गिरकर बेहोश हो गई तभी चोवा दास गेंदले की टीम कोतवाली से पेट्रोलिंग के लिए एनएमडीसी चौक निकली थी टीम के सदस्यों ने देखा कि महिला बेहोश पड़ी है और कोई उसकी मदद के लिए नहीं आ रहा है तभी उन्होंने गाड़ी रोकी और उस महिलाओं को गाड़ी में बैठाकर महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया कुछ देर के बाद महिला की तबीयत में सुधार आया और उसे छुट्टी दे दी गई इस टीम ने अस्पताल में इलाज कराने के बाद उस महिला को घर छुड़वाया मनोज नाग और उसकी सास ने बस्तर पुलिस का धन्यवाद भी किया जगदलपुर पुलिस अधीक्षक दीपक झा हमेशा ही ऐसे कार्य करने वाले जवानों को सम्मानित करते रहते हैं

बीजापुर सुकमा के सिलगेर नरसंहार को लेकर सर्व आदिवासी समाज विश्रामपुरी ने विधायक एवं फरसगांव इकाई ने संसद राज्यसभा फूलोदवी नेताम को ज्ञापन सौंपा

Image
बीजापुर सुकमा के सिलगेर नरसंहार को लेकर सर्व आदिवासी समाज विश्रामपुरी वं केशकाल ने विधायक एवं फरसगांव इकाई ने संसद राज्यसभा फूलोदवी नेताम को ज्ञापन सौंपा हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। बीजापुर एवं सुकमा जिले के सिलगेर नरसंहार मामला को लेकर सर्व आदिवासी समाज की विश्रामपुरी    व  केशकाल इकाई अध्यक्ष सोनसाय मरकाम व सचिव लक्ष्मण मरकाम के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिनांक 31 मई 2021 को संतराम नेताम क्षेत्रीय विधायक केशकाल कार्यालय निवास पहॅुचकर क्षेत्रीय विधायक केशकाल कार्यालय निवास पहॅुचकर उपरोक्त मामले पर  ज्ञापन विधायक के नाम से विधायक के निज सचिव अमरनाथ राणा को सौंपा गया है। सौपा गया ज्ञापन में समाज द्वारा उपरोक्त घटना पर निंदा व्यक्त करते हुये राज्य शासन से जांच कार्यवाही की मांग किया गया है। ज्ञात हो कि ज्ञापन में के अनुसार समाचार पत्रों के  माध्यम से  व बीजापुर जिले के सीमावर्ती ग्राम सिलगेर में 17 मई 2021 को आसपास के ग्रामीण पुलिस कैम्प के विरोध में जमा होकर विरोध कर रहे थे. कैम्प नहीं खोलने के लिए ग्रामीणों ने प्रस्ताव पारित कर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को दिया गया था. ग्रामी...

शहर के संजय मार्केट के सामने से चोरी हुई मोटरसाइकिल को कोतवाली पुलिस ने 48 घंटे के अंदर बरामद कर उसे वाहन मालिक के सुपुर्द कर दिया है

Image
शहर के संजय मार्केट के सामने से चोरी हुई  मोटरसाइकिल को कोतवाली पुलिस ने 48 घंटे के अंदर बरामद कर उसे वाहन मालिक के सुपुर्द कर दिया गया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बताया जा रहा है कि संजय मार्केट किराना दुकान के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर सामान लेने गया था, लौटने पर उसकी मोटरसाइकिल उसे नही मिली जिसके बाद वह थाने पहुँचा जहाँ पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल बरामद कर उसे लौटा दिया है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि प्रार्थी राकेश कोस्टा पिता मुन्ना लाल कोस्टा  उम्र 53 वर्ष निवासी हटकचोरा अनुकूल देव वार्ड  जगदलपुर जिला बस्तर ने थाना कोतवाली आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज वह अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर क्रमांक CG 17 K 6976 अपनी मोटर साइकिल को संजय मार्केट किराना दुकान के बाहर खड़ी कर वह सामान लेने गया था। 9:30 बजे लगभग दुकान से बाहर निकला, जहाँ अपनी मोटरसाइकिल रखा था वहां नहीं मिलने पर आसपास पता तलाश पूछताछ किया कहीं पता नहीं चला, जिसके बाद वह थाने आया। उक्त घटना के बाद तत्काल थाना पेट्रोलिंग, आरक्षक भूपेंद्र नेताम, आरक्षक प्रकाश नायक,आरक्षक राम...

जंगली सूअर के हमले से मृतक के परिजनों को संसदीय सचिव, विधायक रेखचन्द जैन की पहल से डेढ़ माह के भीतर ही मिला मुआवजा

Image
जंगली सूअर के हमले से मृतक के परिजनों को संसदीय सचिव, विधायक रेखचन्द जैन  की पहल से डेढ़ माह के भीतर ही मिला मुआवजा हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर -/पिछले 15 अप्रैल को टोन्डापाल निवासी रामधर नाग  किसी काम से जंगल गया हुआ था अचानक  उस पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया  उसके तुरंत पश्चात उसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया इसकी जानकारी जैसे ही जगदलपुर विधायक  संसदीय सचिव रेखचंद जैन को मिली उन्होंने तत्काल डीएफओ सुश्री स्टायलो मंडावी को देकर जरूरी दस्तावेज बनाने के निर्देश दिए एवं पीडित परिवार को तत्काल कुछ राशि अंतिम संस्कार क्रिया को पूर्ण करने  के लिए देने को कहा, जिस पर कार्रवाई करते विभाग ने तत्काल मृतक के परिजनों को ₹25000 की राशि प्रदान की आज घटना के 45 दिनों के अंदर  मृतक के गांव पहुंचकर स्वयं विधायक ने शेष बची रकम 575000 रुपए का चेक मृतक के परिजनों को सौपा एवं मृतक के परिवार के सदस्यों से कहा कि छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेशबघेल,वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख  जताया है एवम  परिवार में आई इस वि...

तेन्दूपत्ता (हरा सोना) की संग्राहण कर्ताओं को पारोण्ड सरपंच द्वारा नगद भुगतान की

Image
तेन्दूपत्ता (हरा सोना) की संग्राहण कर्ताओं को पारोण्ड सरपंच द्वारा नगद भुगतान की हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर विश्रामपुरी/ केशकाल। वन मंडल व जिला यूनियन केशकाल अंतर्गत वर्ष 2021 की तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष में संग्रहण कर्ताओं के पारिश्रमिक राशि भुगतान नगद करने संबंध में जिला कोण्डागांव सहित बस्तर संभाग के समस्त कलेक्टर एवं वन मंडलाधिकारी को भी  राज्य शासन से नगद भुगतान करने हेतु आदेश निर्देश मिला है। संग्रहणकर्ताओं को उनके तेन्दूपत्ता तोडाई हेतु पारिश्रमिक राशि भुगतान गत वर्ष तक हितग्राहियों के बैंक व पोस्ट आफिस खाता में राज्य शासन से जमा होते रहा है, लेकिन वन वासियों को उनके मजदूरी भुगतान के लिए कई  किलोमीटर पैदल चलकर कई बार तक बैंकों के चक्कर काटना पडता था। लेकिन इस बार कोरोना लाॅक डाउन के चलते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण कराने के उद्देश्य से स्थानीय जिला कलेक्टर एवं जन प्रतिनिधि विधायकों के राज्य शासन के पास तेन्दूपत्ता संग्राहणकर्ताओं के पारिश्रमिक नगद भुगतान कराने की अनुशंसा पत्र व ग्रामीण जनों की परेशानियों व कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वर्ष 2021 की तेन्दूपत्ता सीजन में राज्य सरकार द्...

थाना धनोरा पुलिस एवं ग्रामीणों ने 03 घण्टे में अपहृत मासूम बालिका को किया बरामद एवं क्रुर आरोपी को किया गिरफ्तार

Image
थाना धनोरा पुलिस एवं ग्रामीणों ने 03 घण्टे में अपहृत मासूम बालिका को किया बरामद एवं क्रुर आरोपी को किया गिरफ्तार हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर धनोरा/केशकाल@  प्रार्थी द्वारा दिनांक 29/05/2021 केा रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक छोटी बच्ची को घर के सामने से एक अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल मे जबरजस्ती बैठाकर ले गया है की सूचना परिजन द्वारा थाना प्रभारी धनोरा को देने पर तत्काल घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय  कोण्डागांव  सिद्धार्थ तिवारी एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अमित पटेल को दी गई। तत्काल थाना क्षेत्र एवं षरहदी थानों में नाकाबंदी करने श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव द्वारा निर्देषित करने पर तत्काल थाना धनोरा क्षेत्र में भागने के संभावित मार्गों पर धनोरा के बल द्वारा एवं षरहदी थाना ईरागांव, केषकाल, उरंदाबेड़ा, फरसगांव एवं थाना आमाबेडा के बल द्वारा अपने अपने क्षेत्र में ़़नाकाबंदी लगाकर सघन चंेकिंग जारी था तथा थाना धनोरा का अन्य बल एवं पीड़िता के परिजन व ग्रामीणों का संयुक्त रूप से अलग-अलग टीम बनाकर ग्रामीणों के साथ थाना क्षेत्र में अपहृत छोटी सी नाब...

गौण खनिज रेत और मिट्टी ईंट का अवैध परिवहन करते 06 वाहन जप्त

Image
गौण खनिज  रेत और  मिट्टी ईंट का अवैध परिवहन करते 06 वाहन जप्त हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर  30 मई 2021/ कलेक्टर  रजत बंसल के निर्देशानुसार जिला खनिज जांच दल द्वारा 29  और 30 मई  को जिले के जगदलपुर और नगरनार क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान गौण खनिज रेत से भरे और मिट्टी ईंट के अवैध परिवहन करते  06 वाहनों  को जप्त कर परिवहनकर्ताओं के  विरूद्व खनिज का अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया और वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में थाना नगरनार एवं सिटी कोतवाली जगदलपुर को सौंपी गई है। प्रभारी खनि अधिकारी ने बताया कि इस दौरान दो अपंजीकृत ट्रैक्टर, ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 19 जी 3207, टिप्पर क्रमांक सीजी 17  के यू 6190, सीजी 28 एच 1100  में रेत का अवैध परिवहन करते हुए और एक अपंजीकृत ट्रैक्टर में मिट्टी ईंट का बिना वैध अभिवहन पास के चालको द्वारा खनिजों का परिवहन करते पाये जाने पर खनिज मय वाहनों को जप्त किया गया।उक्त कार्यवाही में खनि सुपरवाईजर बालमुकुंद मिश्रा एवं सिपाही डिकेश्वर खरे मौजूद थे। इन सभी प्रकरणों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 खान एवं खनिज (विकास तथा विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21...

रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा बस्तर पुलिस के जवानों के लिए 5000नग ग्लूकोन डी व 500 नग सैनिटाइजर दिया गया

Image
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर| रिलायंस फाउंडेशन के जिला प्रबंधक श्री चंद्रप्रकाश हलदल व प्रोग्राम सपोटर विवेक श्रीवास द्वारा कोरोना महामारी संक्रमण के दौरान लगातार ड्यूटी पर तैनात बस्तर पुलिस के जवानों के लिये 5000 नग ग्लूकोन-डी व 500 नग हैण्ड सेनिटायजर का वितरण किया गया। रिलायंस फाउंडेशन द्वारा दिये गये ग्लूकोन-डी व हैण्ड सेनिटाइजर को बस्तर जिले में कोविड महामारी के विरूद्ध लगातार ड्यूटी करने वाले पेट्रोलिंग ड्यूटी, फिक्स पाईट ड्यूटी, कोविड सेंटर में लगे जवानों, मेडिकल कॉलेज  ड्यूटी में लगें अधिकारियों व कर्मचारियों, 5वीं वाहिनी से कोविड ड्यूटी में लगे जवानों व जिले के अन्य सभी थाना-चौकी से कोविड ड्यूटी में लगे स्टॉफ को वितरित किया गया। इस हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने रिलांयस फाउडेंशन का आभार व्यक्त किया।

विधायक संतराम नेताम ने केशकाल व खलेमुरवेंड में तेंदूपत्ता संग्राहकों को किया नगद राशि का भुगतान

Image
विधायक संतराम नेताम ने केशकाल व खलेमुरवेंड में तेंदूपत्ता संग्राहकों को किया नगद राशि का भुगतान   हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल:- तेंदूपत्ता को हरा सोना यानी ग्रीन गोल्ड कहा जाता है। बस्तर के वनांचल के लोगों के लिए तेंदूपत्ता रोजगार का जरिया है। ग्रामीणों को जल्द से जल्द इसका फायदा मिले, इसके लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर समेत कई जिलों में तेंदूपत्ता संग्रहणकर्ताओं को नकद भुगतान किए जाने का  आदेश जारी किया है। जिसके तहत शनिवार को केशकाल विधायक संतराम नेताम ने केशकाल ब्लॉक अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रहणकर्ताओं को नगद राशि का भुगतान किया है।   संग्राहकों ने नगद राशि भुगतान हेतु मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया-  केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के  उपाध्यक्ष संतराम नेताम के निज सहायक अमरनाथ राणा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक ने शनिवार को केशकाल, अड़ेंगा व बहिगांव में समिति के अंतर्गत तेंदूपत्ता का संग्रहण करने वाले  13 लोगों को 1,10, 880 रुपए व ग्राम खलेमुरवेंड समिति के 15 लोगों को 2,89,020 रुपए की नगद राशि का भुगतान किया है। जिसके लिए समिति ...

कलेक्टर ने किया जनपद पंचायत आड़ावाल में युवोदय सहायता केन्द्र का निरीक्षण

Image
कलेक्टर ने किया जनपद पंचायत आड़ावाल में युवोदय सहायता केन्द्र का निरीक्षण हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर 29 मई 2021/ बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने शनिवार को जनपद पंचायत कार्यालय आड़ावाल स्थित युवोदय सहायता केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित युवोदय के वाॅलंटियर्स एवं कोआॅर्डिनेटरों को टीकाकरण के कार्य में  सक्रिय सहभागिता निभाने तथा टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने हेतु ग्रामीणों एवं शासकीय अमले के बीच समन्वय स्थापित कर इस कार्य में सहयोग करने की अपील भी की।  बंसल ने जिले में शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में युवोदय की भूमिका की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने मौके पर उपस्थित जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को युवोदय के टीम को हर संभव मदद उपलब्ध कराने एवं उनके समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

काला फंगस से संकुल समन्वयक रांधना की मृत्यु व घटना जिला में प्रथम - पी.आर. कुंवर सीएमएचओ

Image
काला फंगस से संकुल समन्वयक रांधना की मृत्यु व घटना जिला में प्रथम - पी.आर. कुंवर सीएमएचओ मृतक मांकडी ब्लाॅक की रांधना निवासी - डाॅ. देवेश घरत हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल! जिला भर में कोरोना की डर खौफ अभी थमा ही नहीं और दूसरा संक्रमण काला फंगस की डर खौफ लोगों के बीच में खल बली मचा चुका है, घटना जिला कोण्डागांव के ब्लाॅक माकडी अंतर्गत ग्राम रांधना में संकुल समन्वयक के जिम्मेदारी के साथ पदस्थ एक शिक्षक का दिनांक 28 मई 2021 को काला फंगस की बीमारी ने एम्स रायपुर में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। यह घटना काला फंगस से मरने वाला जिला कोण्डागांव के माकडी ब्लाॅक में प्रथम घटना होने की पुष्टि जिला के डाॅक्टर पी.आर. कुंवर सी.एम.एच.ओ. कोण्डागांव ने की से हमारे प्रतिनिधि द्वारा दिनांक 29 मई 2021 को सीएमएचओ मोबाईल नम्बर से जानकारी लेने पर घटना की पुष्टि की है। घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी लेने पर हमारे प्रतिनिधि द्वारा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर देवेश घरत माकडी से जानकारी लेने पर बताया है, कि मृतक शिक्षक का काला फंगस से एम्स रायपुर में ईलाज के दौरान दिनांक 28 मई 2021 की रात्रि दर्दनाक म...

प्रचार वाहन से कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूकता

Image
प्रचार वाहन से कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूकता हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर 29 मई 2021/ कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार वाहनों के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना टीकाकरण और कोविड-19 वायरस से बचाव  के उपायों के प्रति जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  इन्द्रजीत चन्द्रवाल के मार्गदर्शन में सभी ग्राम पंचायतों में प्रचार वाहन के माध्यम से कोरोना से बचाव के उपायों और कोरोना टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक कर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा पंचायत स्तर पर सहायता केन्द्रों के माध्यम से ही टीकाकरण हेतु पंजीयन में आवश्यक सहयोग किया जा रहा है

तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान के निर्णय पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

Image
तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान के निर्णय पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण काल में तेंदूपत्ता संग्राहकों को नकद भुगतान का निर्णय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की संवेदनशीलता को दर्शाता है विधायक  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों को नकद भुगतान के निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया गया है संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा की वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण के समय में तेंदुपत्ता संग्रहण करने वाले वनवासियों को होने वाले परेशानियों को देखते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा नकद भुगतान का निर्णय लिया गया है जो कि हमारे प्रदेश के बहुसंख्यक आबादी जो वनोपज पर आधारित जीवन पद्धति पर आधारित हैं उन्हें बहुत ही सुविधा होगी तथा ऐसे समय में जब उन्हें तत्काल नकद राशि उपलब्ध होगी जिससे की उनकी परेशानी से निजात मिलेगी उन्होंने कहा की छत्तिसगढ के बस्तर तथा सरगुजा संभाग क...

वन मंडल केशकाल के विभिन्न स्थानों में तेन्दुपत्ता नगद भुक्तान संतराम व देवचन्द मातलाम के हाथों से की

Image
वन मंडल केशकाल के  विभिन्न स्थानों में तेन्दुपत्ता नगद भुक्तान संतराम व देवचन्द मातलाम के हाथों से की हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल@ वन मंडल केशकाल अंतर्गत वर्ष 2021  की वनोपज समिति विश्रामपुरी, सलना एवं बांसकोट में तेन्दुपत्ता संग्रहण कर्ताओ के पारिश्रमिक नगद भुगतान क्षेत्रीय विधायक  संतराम नेताम  व  देवचंद मातलाम जिला पंचायत अध्यक्ष व जनप्रतिनिधि के उपस्थिति में दिनांक 28 मई 2021 को तेन्दुपत्ता की नगद राशि भुगतान किया गया इस अवसर पर आशुतोष शर्मा तहसीलदार विश्रामपुरी, बी. एस. ठाकुर वन मंडला अधिकारी एवं प्राथमिक वनोपज समितियों के प्रबंधक एवं पोषक अधिकारी के  गरिमामय उपस्थिति में किया गया है तेन्दुपत्ता संग्राहकों को उनके पारिश्रमिक नगद राशि भुगतान गांव गांव में मिलने पर कोरोना कि लाक डाउन कि मार झेल रहे ग्रामीणों के लिए नगद राशि भुगतान व्यवस्था पर उनके चेहरे में खुशियों की एक झलक प्रसन्नता साफ दिखाई दी!

दुकानों में किया गया मोबाइल टीम द्वारा कोरोना जाँच

Image
दुकानों में किया गया मोबाइल टीम द्वारा कोरोना जाँच हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर 28 मई 2021/  दुकानों को खोलने के आदेश जारी होने के बाद जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए अब दुकानों में ही कोरोना जाँच हेतु सैम्पल लेने की कार्यवाही की जाने लगी है। शुक्रवार को कोरोना जाँच मोबाइल टीम ने शहर के कई दुकानों में ग्राहक, सेल्सकर्मी और दुकानदारों का सैम्पल  लिया। नोडल अधिकारी स्वास्थ्य एवं डिप्टी कलेक्टर गीता रायस्त ने बताया कि अनलॉक के बाद दुकानों में ख़रीददारी के लिए नागरिक आ रहे है। भीड़ से संक्रमण बढ़ने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए कोरोना नियंत्रण के लिए इस प्रकार की कार्यवाही की जा रही है।

बीजापुर व सुकमा जिले के नरसंहार को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने दी घर-घर में एक दिवसीय वर्चुअल धरना

Image
बीजापुर व सुकमा जिले के नरसंहार को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने दी घर-घर में एक दिवसीय वर्चुअल धरना हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर विश्रामपुरी/केशकाल। बीजापुर एवं सुकमा जिले में आदिवासियों पर जुर्म के खिलाफ में सर्व आदिवासी समाज के विभिन्न प्रभाग द्वारा जिले में के विकास खण्ड एवं गांव गांव घर-घर में दिनांक 28 मई 2021 को दी एक दिवसीय वर्चुअल धरना 28 मई 2021 धरना करने की जानकारी सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग के जिला इकाई अध्यक्ष जगत मरकाम व विश्रामपुरी सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सोनसाय मरकाम एवं सचिव लक्ष्मण मरकाम द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार  जानकारी दी है, इनके जानकारी के तहत सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक बडेराजपुर के युवा प्रभाग, सामान्य प्रकोष्ठ ,कर्मचारी प्रकोष्ठ ,  ग्रामीण किसान के द्वारा सुकमा और बीजापुर जिले के सरहद सिल गेर मे पुलिस कैंप खोलने का विरोध  कर रहे ग्रामीणों पर गोलीबारी करने के विरोध में एक दिवशी वर्चुअल धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल अनशन किए। 17 मई 2021 को सुकमा और बीजापुर जिले के सरहद में पुलिस कैंप खोले जाने का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर  अचानक गोली चलाने आंसू गैस छोड़े गए तथा म...

आल मुस्लिम वेल्फेयर फ़ाउंडेशन के जिला अध्यक्ष बने शकील सिद्दीकी व जुनैद पारेख जिला सचिव

Image
आल मुस्लिम वेल्फेयर फ़ाउंडेशन के जिला अध्यक्ष बने शकील सिद्दीकी व जुनैद पारेख जिला सचिव हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर कोंडागाँव/केशकाल : ऑल मुस्लिम वेल्फेयर फाउंडेशन के बस्तर संभाग उपाध्यक्ष मोहम्मद इरफान खान ओर ऑल मुस्लिम वेल्फेयर फाउंडेशन कोंडागाँव जिला अध्यक्ष मोहम्मद शकील सिद्दीकी  ने कोंडागाँव जिले में संगठन को विस्तार देते हुए जिले के उपाध्यक्ष पद पर शेख सम्स,और-शब्बीर अहमद रही को जिला उपाध्यक्ष ओर -कोषाध्यक्ष शेख अरमान को नियुक्त किया। वही सचिव के पद पर केशकाल के जुनेद पारेख को और विधिक सलाहकार की जिम्मेदारी युवा वकील असलम खान को दिया गया है। जिले के मीडिया प्रभारी के पद पर अब्दुल कादिर को नियुक्त किया गया है!  एवमं शहर अध्य्क्ष शेख हशन ओर उपाध्यक्ष आबिद रज़ा ओर  शहर सचिव नईम रज़ा उप सचिव यूनुस खान और अज़मल भाई - इन सभी को अध्यक्ष शकील सिद्दीकी जी ने उज्जवल भविष्य और निरन्तर लोगों की सहयोग करते रहने की आशा करते हुए मुबारक़बाद पेश की वही सभी फाउंडेसन के सदस्यों ने मुबारकबाद पेश किया। वही जिले के सदस्य गण इरशाद खान, तरवेज अंसारीने सभी को मुबारकबाद दिया जो की  समाज के भलाई के लिए हमेशा हर ज...

बेटा की मृत्यु हत्या होने की शंका पर जांच कार्यवाही की मांग पिता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मांग की

Image
बेटा की मृत्यु हत्या होने की शंका पर जांच कार्यवाही की मांग पिता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मांग की बेटा का मृत्यु साधारण नहीं बल्कि हत्या होने की शंका पर पिता ने आवेदन एसपी से न्याय की मांग की हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। नगर के हर्रापडाव शिवमंदिर निकट शासकीय मकान में रहकर शासकीय सेवा करने वाला भानुप्रताप बंजारे उप अभियंता आर.ई.एस. विभाग ब्लाॅक केशकाल में पदस्थ रहकर अपने हर्रापडाव शिवमंदिर परिसर में बने शासकीय आवास में रहकर अपना सेवा दे रहा है, पिडित पिता भानुप्रताप बंजारे के साथ इनके धर्म पत्नी एवं जवान बेटा के साथ हंसी खुशियों के साथ अपना शासकीय सेवा कर रहा है, पिडित पिता भानुप्रताप बंजारे ने अपने जवान बेटा खिलेश बंजारे का दिनांक 20 मार्च 2021 को हुई संदेहास्पद मृत्यु पर विभिन्न विषयों पर अपना बेटा का साधरन मृत्यु नहीं बल्कि हत्या होने का गंभीर आरोप लगाते हुये मामले पर सूक्ष्म जांच कर पर्दा के पीछे छूपे अज्ञात आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव को दिनांक 27 मई 2021 को प्रेषित करते हुये न्याय दिलाने का मांग किया गया ...

बोध घाट पुलिस ने गांजा का तस्करी करने वाले एक युवक को धर दबोचा जिसके पास से 8 किलो से अधिक गांजा जप्त किया गया

Image
  बोध घाट पुलिस ने गांजा का तस्करी करने वाले एक युवक को धर दबोचा जिसके पास से 8 किलो से अधिक गांजा जप्त किया गया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। गांजे का कारोबार करने वाले सक्रिय हो गए है। पर पुलिस की सख्ती से तस्कर अपने मंसूबे पर सफल नही हो पा रहे है। ऐसे ही एक मामले में बोधघाट पुलिस को सफलता हाथ लगी है जिसमे पुलिस ने आठ किलो से अधिक गांजे के साथ एक तस्कर को भी  धर दबोचा है। बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा ने बताया कि सउनि० व्ही. एस. सोलंकी को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि अजय किराना दुकान के पास गुरु गोविंन्द सिंह वार्ड क्र. 36 कांगोली जगदलपुर में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैंग लेकर खड़ा है इस सूचना पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर एक आरोपी को पकड़ा जो अपना नाम रोहित दास पिता अजय दास उम्र 19 वर्ष निवासी एफ 69 अटल आवास 2 धरमपुरा कालीपुर पालिटेक्निक कालेज के पास जगदलपुर को रहने वाला बताया जिसके कब्जे से सफेद कत्थे रंग चेकदार एक एयर बैंग के अंदर भरा 8.500 कि.ग्राम. अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त किया गया आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तह...