विशेष सूचना -
छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जिला -कोंडागांव इकाई की एक अतिआवश्यक बैठक दिन शनिवार 18 सितम्बर को कोंडागांव जिला मुख्यालय में आयोजित की गई है ,
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर जिसमे जिले के अंतर्गत आने वाले छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के सभी सदस्यों को उपस्थित होने का आग्रह किया जाता है । जिले के अंतर्गत आने वाले पत्रकार कल्याण संघ के सभी सदस्य सुबह 9 बजे तक कोंडागाँव बैठक स्थल में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सुबह का नाश्ता ,दोपहर का भोजन , और शाम के भोजन की भी व्यवस्था की गई है ।अगर किन्ही साथीयों को रात्रि में किन्हीं विशेष कारणों से घर जाने में असुविधा महसूस हो तो उन साथियों के लिए रात्रि में रुकने की भी व्यवस्था रहेगी
आदेशानुसार - सुरेन्द्र सोनपिपरे जी , जिला अध्यक्ष , छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ -कोंडागाँव
छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जिला इकाई कोंडागाँव द्वारा विशेष बैठक का आयोजन कोंडागाँव के फारेस्ट ऑक्सन हाल में किया गया है ,सभी साथी समय पर अपनी उपस्थिति देवें 🙏🙏🙏 धन्यवाद
Comments
Post a Comment