सर्व आदिवासी समाज के द्वारा अपने संवैधानिक मांगों को लेकर महाबंद का आह्वान किया गया है

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल /कोण्डागॉव | 20 सितंबर2021 को पूरे छत्तीसगढ़ में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा अपने संवैधानिक मांगों को लेकर महाबंद का आह्वान किया गया है
आज कोण्डागॉव में  सर्व आदिवासी समाज  द्वारा  जिला स्तरीय बैठक सर्व आदिवासी समाज विश्राम भवन में आदिवासी समाज संगठन के  सभी प्रकोष्ठ का 


संयुक्त बैठक रखा गया । जिसमें प्रदेश के नेतृत्व में 19जुलाई से 20 अगस्त तक  निरन्तर धरना प्रदर्शन और आर्थिक नाकेबंदी  कर शासन प्रशासन को अपने संवैधानिक मांगों को रखा गया। लेकिन आज तक शासन प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नही आ रही है ना ही कोई इस पर चर्चा कर रही है। इसलिए  सर्वआदिवासी  समाज  द्वारा अपने संवैधानिक हक के लिए 20 सितम्बर2021 को  पूरे प्रदेश में संपूर्ण आर्थिक नाकेबंदी और महाबंद का आह्वान किया गया है। इसका समाज के द्वारा प्रस्ताव पारित कर संपूर्ण जिले में तन मन धन से महाबंद करने का निर्णय लिया गया है।   इस अवसर पर सर्व आदिवासी  समाज सामान्य जिला अध्यक्ष भंगाराम सोढ़ी,सी आर कोर्राम संरक्षक,बुधसिंह नेताम गो.स.स.जिला अध्यक्ष,जगत मरकाम युवा प्रभाग जिला अध्यक्ष, जिला सह सचिव जीवन नाग, माड़वीय जग्गू  संभागीय कोया कुटम  समाज  उपाध्यक्ष, मन्ना नेताम  अध्यक्ष जिला अनुशूचित जन जाति शासकीय सेवा , फुलसिंग मरकाम संभागीय उपाध्यक्ष गो स स ,मानसिंग पोयाम कोया कुटमा, अंजोरी नेताम,नथलु नेताम ब्लॉक संरक्षक, पंनकु नेताम ब्लॉक अध्यक्ष , धर्मेन्द्र मंडावी, लक्षण मरकाम,तरुण नेताम, अगर चंद नाग,राजू राम नेताम,सेवक् नेताम पूर्व विधायक, दशरथ मरकाम,सुकूराम मारकाम,रामनाथ नाग,समाज जिला उपाध्यक्ष,सोनसाय मरकाम,दलशाय परस्तो,सभी  प्रकोष्ठ के समाज  प्रमुख  और पद पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की