भण्डारपाल की स्व भारती कावडे की संदेहास्पद मृत्यु पर एसडीओपी द्वारा सोनू मण्डावी एवं सुकलु गोटा से बयान दर्ज की


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। 4 अगस्त 2021 को भंडारपाल गांव की शोभराय कावडे की 20 वर्षीय आदिवासी पुत्री स्व0 भारती कावडे की पहचान करने वाला ग्राम कुए निवासी सोनू मण्डावी एवं गिरफ्तार आरोपी पटेल को भंडारपाल निवासी सुकलु गोटा से एस0डी0ओ0पी0 कार्यालय दिनांक 01/09/2021 को 

केशकाल में मृतिका की पहचान हेतु बयान दर्ज हुआ है। मीडिया से चर्चा करते हुए ग्राम कुए निवासी सोनु मण्डावी ने जानकारी में बताया कि दिनांक 04/08/2021 का मृतिका ग्राम निवासी भण्डारपाल से अपने घर की धान कुटाने के लिए ग्राम कुए मिल आई थी। जिसे मैंने देखा है उसके कुछ समय 


के बाद उसी लडकी को केशकाल तरफ से दो व्यक्ति मोटरसायकल से पहुंचकर लडकी को बाइक में बैठाकर ले जाते हुए देखा है लडकी को बाईक वाले ले जाने के बाद लडकी के पिता शोभराय कावडे मेरे पास पहुंचकर अपने पुत्री के बारे में पुछ ताछ करने पर लडकी के पिता शोभराय कावडे को लडकी को देखने व दो युवक बाईक में बैठाकर केशकाल मार्ग पर ले जाने की जानकारी दी मेरा यही बयान पुलिस थाना धनोरा को भी दिये जाने का जानकारी दी स्व0 युवती की पिता शोभराय कावडे ने बताया कि कुए निवासी सोनु मंडावी ने मेरे पुत्री के बारे में व दो युवक द्वारा बाईक में बैठाकर ले जाने की जानकारी दी व कुए निवासी सोनू मण्डावी की अच्छे से पहचान होने की भी जानकारी दी। लडकी के संदेहास्पद मृत्यु पर मृतिका के पिता शोभराय कावडे द्वारा न्याय की मांग करते हुये लिखित शिकायत सर्व आदिवासी समाज इकाई केशकाल को पेश किया गया जांच एवं न्याय की मांग करते हुये। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की