परिवार का पालन पोषण देख रेख करने वाले परिवार प्रमुख की हत्या होने के बाद परिवार बेसहारा

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर परिवार का पालन पोषण देख रेख करने वाले परिवार प्रमुख की हत्या होने के बाद परिवार बेसहारा हो गया। 2पुत्री और 1विकलांग पुत्र का पालन पोषण करने वाली मां और मृतक की विधवा पत्नी को न राष्ट्रीय परिवार सहायता 

योजना का लाभ मिला ,न तेंदू पत्ता संग्राहकों को मिलने वाला बीमा लाभ मिला और न रोजगार ग्यारंण्टी योजना में पंजीकृत गरीब मजदूरों को मिलने वाला बीमा लाभ मिला ...? विधवा पेंशन का भी लाभ आज तक नसीब नहीं हो पाया।     इसके अलावा केंद्रीय जेल से तहसील कार्यालय के माध्यम से आने वाला राशि भी मृतक के विधवा पत्नी एवं बच्चों को न देकर विधवा की सास और देवर को दिया जा रहा है।                                         दुर्भाग्य जनक दुखद् हादसे(हत्या) के चलते उजड़ चुके परिवार की माली हालत बहुत खराब है जिससे व्यथित दुखित होकर बडेराजपुर ब्लाक के ग्राम-टेंवसा की असोनतीन बाई शोरी ने अपनी व्यथा व्यक्त करते कलेक्टर-कोंडागांव को इस आशा से एक आवेदन प्रेषित की है कि- शासन से मिलने वाली राहत राशि प्रशासन द्वारा अब उसे दिलाया जायेगा.....

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की