थाना कोडागांव पुलिस के द्वारा बोलेरो चोरी करने वाले ऑटो डीलर को किया गया गिरफ्तार, आरोपी के निषान देही पर चोरी की बोलेरो पुलिस ने की बरामद
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल/कोण्डगाांव। थाना कोंडागांव के अपराध क्रमांक 309/21 धारा 379,34 भादवि के प्रकरण में दिनांक 23.09.21 को प्रार्थी कृष्ण कुमार ठाकुर निवासी ग्राम बनियागांव कोंडागांव के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 19-20 अगस्त 2021 के दरम्यानी रात को वह अपनी बोलेरो क्रमांक सीजी 17 सी 3365 को बनियागांव में अपनी दुकान के बाहर खड़ा किया था, जो रात्रि के 03.00 बजे करीब किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। मामले में अपराध पंजीबद्व कर पुलिस अधीक्षक कोंडागांव सिद्वार्थ तिवारी के निर्देषन, अति. पुलिस अधी. कोंडागांव राहुल देव शर्मा के मार्गदर्षन, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी निमितेष सिंह के नेतृत्व में विवेचना किया जा रहा था, सायबर सेल कोंडागांव के मदद से घटना दिनांक को घटना स्थल पर संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही की तस्दीक की गयी, जिसमें कि जगदलपुर निवासी ऑटो डीलर समीर अली की गतिविधियां संदिग्ध होने पर मुखबिर सूचना तंत्र को उक्त संदेही पर नजर रखने कहा गया। विवेचक उपनिरीक्षक कैलाष केषरवानी को दिनांक 08.09.21 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त संदेही समीर अली कोंडागांव बस स्टैंड आया हुआ है, जिसे कि हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक को अपने भतीजे इमरान के साथ प्रार्थीं कृष्ण कुमार की बोलेरो को चोरी करना स्वीकार किया और उसे अपने जगदलपुर स्थित निवास के सामने खड़ा करना बताया। जिसे की कोंडागांव पुलिस की टीम जाकर बरामद की। आरोपी समीर अली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, सह आरोपी इमरान फरार है जिसकी तलाष जारी है। आरोपी को गिरफ्तार करने एवं चोरी हुये बोलेरो को बरामद करने में थाना कोंडागांव प्रभारी निरीक्षक अर्चना धुरंधर, उपनिरीक्षक कैलाष केषरवानी, उपनिरी. आनंद सोनी, उपनिरी. नरेंद्र साहू, प्र.आर. नरेंद्र देहारी, आर. सायबर सेल लुमन भंडारी, आर. रामेष्वर भगत, आर. रविंद्र पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Comments
Post a Comment