प्रदेश अध्यक्ष का आगामी निर्देश मिलते तक सर्व आदिवासी समाज की आर्थिक नाकाबंदी आंदोलन स्थगित- मनिहार सिंह मरकाम


प्रदेश अध्यक्ष के साथ जिला पदाधिकारियों के वर्चुअल बैठक में निर्णय हुआ

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। सर्व आदिवासी समाज द्वारा दिनांक 30 अगस्त 2021 से शुरू अनिश्चित कालिन आर्थिक नाका बंदी आंदोलन को दिनांक 31 अगस्त 2021 को समाज के प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई के साथ जिला इकाई के अध्यक्षको के साथ हुई वर्चुअल बैठक में हुई चर्चा उपरांत अगामी निर्णय तक अनिश्चित कालिन आर्थिक नाकाबंदी हडताल को दिनांक 31 अगस्त 2021 की शाम से समाज के अगामी निर्णय मिलते तक स्थगित किया गया है, सर्व आदिवासी समाज की केशकाल में दो दिवस से चली आंदोलन वर्तमान में समाप्त होने की निर्णय सूचना पर शासन प्रशासन को कुछ दिन के लिए राहत जरूर मिले लेकिन समाज द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दिन भर दो दिन चली आंदोलन से जन मानस को काफी परेशानी हुई व साथ ही शासन प्रशासन का पसीना छूटने के साथ आंदोलन से प्रशासनिक अधिकारियों में हडकम मचने का चर्चा जोरो पर हैं। सर्व आदिवासी समाज इकाई ब्लॉक केशकाल का अध्यक्ष मनहार सिंह मरकाम ने मीडिया से चर्चा करते हुये उपरोक्त जानकरी दी, मरकाम ने आगे जानकारी में बताया है कि समाज प्रमुखों के साथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष से दिनांक 31 अगस्त 2021 को शाम को जिला इकाई अध्यक्षों के साथ हुई वर्चुअल बैठक चर्चा में अगामी निर्णय तक आंदोलन को स्थगित करने की जानकारी मिला साथ संभावित आगामी नवाखानी त्योहार के बाद समाज का रूका हुआ आंदोलन पुनः प्रारंभ होने का संभावना बताया है। समाज अध्यक्ष मनहार सिंह मरकाम ने आगे जानकारी में बताया कि समाज की आर्थिक नाकाबंदी आंदोलन को सफल बनाने के लिये क्षेत्र से समाज से आये सैकडों लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आभार व्यक्ति किया है। आर्थिक नाकांबदी आंदोलन का जानकारी जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव को कोण्डागांव जिला इकाई अध्यक्ष द्वारा पूर्व सूचना दिया गया था। आंदोलन स्थगित करने की भी जानकारी जिला इकाई अध्यक्ष द्वारा जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव को दिनांक 31 अगस्त 2021 की शाम को जैसे भी रायपुर से सूचना मिला वैसे ही आंदोलन समाप्त करने की सूचना प्रेषित किया जा चुका है। अब नवाखानी त्यौहार के बाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. द्वारा आगामी कार्ययोजना के जानकारी मिलने की उपरांत ही आंदोलन शुरू करने का जानकारी दी है। कोण्डागांव जिला सहित बस्तर संभाग में दो दिन से चली सर्व आदिवासी व समाज के दो दिवसीय आंदोलन से जन जीवन प्रभावित होने के साथ माल वाहक वाहनों पर पडने का जानकारी सूत्रों से मिल रहा है। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की