ट्रक चालक को लूटने  वाले दो आरोपी गिरफ्तार व जेल 

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल/कांकेर। पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक   गोरखनाथ बघेल एवं  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्रीमती चित्रा वर्मा  के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस ने दिनांक 10/09/21 को ट्रक ड्राइवर से 4800 रुपया नकदी एवं 

मोबाईल फोन की लूट की घटना करने वाले दो आरोपी को गिरफ़्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त किया है। मामले का विवरण इस प्रकार है कि ट्रक चालक विकास यादव पिता कैलाश यादव उम्र 22 वर्ष निवासी परपा नाका जगदलपुर  ट्रक  क्रमांक WB 23 C 8437 लेकर समान खाली करने मुजफ्फरपुर बिहार जा रहा था  दिनांक 10/09/2021 को प्रातः 8/00 बजे  ग्राम आतुरगांव होते हुए जा रहा था तभी स्कार्पियो वाहन में सवार होकर 02 व्यक्ति आये और ट्रक को ओवरटेकिंग करते हुए ट्रक के सामने स्कोर्पियो वाहन खड़ा कर दिए ट्रक ड्राइवर एवं हेल्पर से मारपीट कर 4800 रुपया नकदी एवं 10000 रुपये का वीवो मोबाइल लूट कर फरार हो गये थे ट्रक चालक ने मौके पर से ही राहगीरों की सहायता से थाना कांकेर में घटना की सूचना देकर स्कॉर्पियो वाहन एवं आरोपियों का हुलिया बताया था ट्रक चालक की रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 229/21 धारा 392 ,394 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कांकेर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी की कार्यवाही कराई गई पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के भागने के संभावित मार्ग पर पीछा किया गया सीमावर्ती थाना केशकाल की सहायता से आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी प्रिंस शर्मा पिता राम गोपाल शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी बीजापुर एवं आरोपी विशाल साहू पिता शिव कुमार साहू उम्र 22 वर्ष निवासी बीजापुर से पूछताछ किया गया दोनों आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया आरोपी प्रिंस ने अपने पहने हुए जूते के अंदर लूटा गया रकम  नगदी  एवं मोबाइल छुपा कर रखा था जिसे पुलिस ने तलाशी कर बरामद किया आरोपियों के कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो भी जप्त किया गया है। घटना में शामिल आरोपी प्रिंस शर्मा अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है उसके विरुद्ध थाना बीजापुर में भी चोरी एवं अन्य संपत्ति संबंधी अपराधिक मामले दर्ज हैं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की