75 नग गुम मोबाईल पुलिस अधीक्षक ने पीडितो को लौटाया

कोण्डागांव पुलिस द्वारा गुम मोबाईल की खोज हेतु चलाया गया अभियान
गणेश चर्तुथी के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव ने जिले वासियों को दी शुभकामनाएं
गुम मोबाईल का कीमत करीब 7,20,000 रूपये


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल/कोण्डागांव। पुलिस अधीक्षक कोण्डगांव के विशेष पहल पर कोण्डगांव पुलिस द्वारा गुम मोबाईल के खोज के संबंध में विशेष अभियान चलाकर 75 नग मोबाईल जिला कांकेर, नारायणपुर, जगदलपुर, बालोद, दुर्ग, दन्तेवाड़ा, बेमेतरा एवं कोण्डागांव से बरामद किया गया। आज दिनांक 11.9.2021 श्री गणेष चर्तुथी के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव  सिद्वार्थ तिवारी के द्वारा 75 नग गुम मोबाईल के मालिकों को मोबाईल वापस कर त्यौहार की खुषी को दोगुना कर दिया है, गणेश चर्तुर्थी के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोण्डगांव ने जिले वासियों को शुभकामनांए प्रेषित की है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डगांव मे आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा सभी मोबाईल मालिकों को बुलाकर उन्हें अपने हाथों से मोबाईल सौपा गया। गुम हुए मोबाईल पाकर जिले के लोग अत्यधिक पसन्न हुए एवं उन्होने पुलिस अधीक्षक महोदय का आभार व्यक्त किया। साथ ही सायबर क्राईम/बैंकफ्राड/सोषल मीडिया के माध्यम से होने वाले ठगी के संबंध में अवगत कराकर जागरूक रहने की सलाह दी गई।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव,  सिद्वार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव राहुल देव शर्मा व मीडिया के लोग, एवं मोबाईल मालिक उपस्थित हुए।
गुम मोबाईल रिकवर करने में प्रभारी उपनिरीक्षक मुकेश शर्मा महिला प्रधान आरक्षक सागरबत्ती सोरी आरक्षक लुमन सिंह भण्डारी, जितेन्द्र कुमार मरकाम, अजय श्रीवास्तव, बीजूराम यादव महिला आरक्षक दिव्या नवरगें की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की