बस्तर सांसद दीपक बैज की मेहनत का दिख रहा असर...
दशकों के बाद पहली बार बस्तर की आवाज दिल्ली में पहुँचने लगी... 

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बस्तर के लोगों ने जिस आशा और अपेक्षा के साथ लोकसभा चुनाव में बस्तर से युवा और ऊर्जावान सांसद को चुनकर दिल्ली भेजा था अब उसका असर भी लोगों को दिखने लगा है बस्तर की बात दिल्ली तक गूंजती है और अपनी सार्थकता भी प्रदर्शित करती है यह सब संभव हो पाया है तो इसमें बस्तर की जनता के साथ -साथ ऊर्जावान सांसद दीपक बैज की उर्जा भी महती भूमिका निभाती है जो जनमानस से जुड़े मुद्दों को उठाने में तनिक भी देरी नहीं करते बस्तर की जनता ने 23 साल बाद कांग्रेस के युवा साँसद को जिस उद्देश्य से अपना बहुमूल्य मत देकर लोकसभा भेजा आज वह रंग लाता नजर आ रहा है। चित्रकोट में विधायक रहते विपक्ष में जिस तरह जनता के हक के लिए बिजली,पानी,सड़क,पुल,पुलिया का जाल बिछाया आज वह युवा वर्तमान में बस्तर साँसद रहते बस्तर की बात बेबाकी से मुखरता के साथ लोकसभा में दहाड़ते हुए बस्तर के हितों के लिए रेल,हवाई सेवा,नेशनल हाइवे जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के समक्ष अपनी बात लगातार आंख में आंख मिला कर रखते आए हैं। जिस से कही ना कही बस्तर के लोगो राहत पहुँची है आज उसी का परिणाम है हिराखण्ड एक्सप्रेस अपने नए क्लेवर में आया।
 आगे आने वाले समय मे भी 2 बन्द पड़ी ट्रेनों व नगरनार निजीकरण के मामले को लेकर संसद में आवाज बुलंद किया जाएगा। जिससे के देश के पटल बस्तर जैसा पिछड़ा क्षेत्र अपनी अलग छाप छोड़ेगा

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की