गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस को जल्दी आ नारा गाजा बाजा के साथ मुर्ति विसर्जन हुआ

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। केशकाल नगर के विभिन्न स्थानों में  गणेश जी का प्रतिमा स्थापित कर कई दिनों तक पूजा पाठ के साथ समस्त केशकाल नगर में भक्तिमय का वातावरण बना था, श्री गणेश स्थापना पण्डालों से पिछले 2 दिनों से गणेश जी का मूर्ति विसर्जन में गांव के बडी संख्या में महिला पुरूष एंव युवा वर्गाें का जमावडा रहा दिनांक 21 सितम्बर 2021 को नगर के 


बोरगांव में बोरगांव का राजा गणेश उत्सव समिति द्वारा जोशीला के साथ व गाजा बाजा के साथ आदिवासी मांदरी नर्तक दलों के साथ गणपति बप्पा मोरिया अगले बसर को जल्दी आ नारे के साथ श्री गणपति की प्रतिमा सुरडोंगर राजा तालाब में विसर्जन किया। बोरगांव का राजा गणेश उत्सव समिति बोरगांव द्वारा मुख्य सडक मार्ग पर श्री गणेश की झांकिया निकाली जो मुख्य आकर्षण का केन्द्र बना तत्पश्चात नगर के हर्रापडाव पुराना ब्लॉक कॉलोनी की श्री श्री सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति द्वारा मुख्य सकड मार्ग पर झांकी निकालकर राजा तालाब सुरडोंगर में विसर्जन की गणेश विसर्जन झांकी में पुलिस की कडी सुरक्षा के साथ हुआ बोरगांव गणेश झांकी समय कुछ समय पर मुख्य सडक मार्ग जाम का स्थिति बना रहा। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की