बस्तर सांसद दीपक बैज और चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने दरभा ब्लॉक के ग्रामीणों को दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात.

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विकास को लेकर सरकार लगातार ग्रामीणों को सुविधाएं उपलब्ध कराने प्रयास कर रही है ताकि ग्रामीण परिवेश में भी ग्रामीण स्वयं को उपेक्षित ना महसूस करें और विकास के सहभागी बने...
विकास के इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए


आज चित्रकोट विधानसभा के दरभा ब्लॉक में बस्तर के ऊर्जावान सांसद दीपक बैज एवं युवा चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने ग्राम पंचायत छिन्दवाड़ा-02 व पखनार-01 में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 2.13 करोड़ के कार्यो का भूमिपूजन किया।
नवीन पंचायत भवन लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद व विधायक का ग्रामीणों ने बस्तरिया लोक नृत्य कर भव्य स्वागत किया । और वही पखनार-02 में नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण कर ग्रामीणों को बताया कि छोटे-छोटे पंचायत बनने से हमे बहुत लाभ मिल रहा है। पहले बड़ा पंचायत था इस कारण राशन दुकान हो या पंचायत में कुछ काम पड़ने से आप लोगो को 5 किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता था अब छोटे-छोटे पंचायत होने से आप लोगो को परेशानी नही होगी।
कार्यक्रम के दौरान सांसद दीपक बैज ने कहा नल जल योजना के तहत हमारी सरकार गांव गांव तक घर घर में पानी पहुंचाने का कार्य कर रही है।महिलाओं एवं बहनों को पानी की किसी प्रकार की भी दिक्कत ना हो इसके लिए हमारे सभी जनप्रतिनिधिगण तत्पर है। साथ ही जब मैं विधायक था तब विपक्ष में भी हमने घर घर तक बिजली पहुँचाने कार्य किया। वहीं विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि हमारे क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की थी इसलिए विधायक बनते ही मैने संकल्प लिया कि सर्वप्रथम मुझे अपने क्षेत्र के प्रत्येक घर मे पानी पहुँचाना है। और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समस्या को गंभीरता से लेते हुए माता-बहनों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए लिए एक योजना बनायी "जल जीवन मिशन योजना" जिसके तहत हर घर नल होगा और प्रदेश की महिलाओं को भी पानी की समस्या से निजात मिलेगा।
इस दौरान बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व गृह सह निर्माण एवं कर्मकार मंडल बलराम मौर्य, जनपद अध्यक्ष अनत राम कश्यप,सरपंच मानक देई,उपसरपंच सुईता ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग,विधायक प्रतिनिधि बलिराम कश्यप, गणेश कावड़े,जयदेव नाग,सांसद मीडिया प्रतिनिधि अनुराग महतो,विधायक मीडिया प्रतिनिधि मोहनीश नाग, बेलसर,सहादेव नाग,मोतीराम कुंजाम,जितेंद्र चौहान,गणेश नाग,सूदन नाग,रिका कर्मा,देवली एवँ ग्रामीणजन व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की