शहर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने जन्मदिन पर आज सुबह स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित मन्दिर पहुंचकर बस्तर की आराध्य देवी मां दन्तेश्वरी की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद और प्रदेश की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की. 


जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने जन्मदिन पर  किया वरिष्ठ कांग्रेसियों, नगर निगम के महापौर/सभापति/एमआईसी सदस्य/पार्षद/मनोनीत पार्षदगण/जनपद सदस्यो का सम्मान व मोर्चा/प्रकोष्ठ/विभाग के अध्यक्षों किया साधुवाद.


यशस्वी मुख्यमंत्री मान.  भूपेश बघेल जी सहित प्रदेश के नेताओं व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दी राजीव को अवतरण दिवस की बधाई.
समर्थकों ने अपने नेता के जन्मदिन में गरीब, मजदूर,बेसहाय निःशक्तजन और जरूरतमंदों के लिए किया रक्तदान

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा जी के जन्मदिन के अवसर पर ऊर्जा विकास विभाग के अध्यक्ष  मिथिलेश स्वर्णकार जी, संसदीय सचिव/विधायक रेखचन्द जैन जी, महापौर सफीरा साहू जी,सभापति कविता साहू जी के गरिमामय उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने अपने संघर्षशील ऊर्जावान युवा अध्यक्ष राजीव शर्मा के जन्मदिन पर गौ वंश सेवा, पौधरोपण सहित किया विभिन्न कार्यक्रम.


समर्थकों में अपने नेता राजीव शर्मा के जन्मदिन पर भारी उत्साह देखने को मिला और दिनभर राजीव भवन में जश्न का माहौल.
राजीव भवन में दिनभर चलता रहा बधाईयों का सिलसिला अपने नेता को बधाई देने की मचने लगी होड़.


जिला कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष राजीव शर्मा के जन्मदिन के सुअवसर पर शहर की डेढ़ दर्जन से अधिक महिलाओं ने भुपेश सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर कांग्रेस का थामा दामन
बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने जन्मदिन पर गौवंश की सेवा, पौधरोपण, वरिष्ठ कांग्रेसियों का सम्मान,नगर निगम/जनपद पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों  सहित मोर्चा/प्रकोष्ठ/विभाग के अध्यक्षों को साधुवाद सहित अनेक कार्यक्रम कर सम्पादित किये।
 इस सुअवसर पर गौवंश सेवा पौधरोपण कर  राजीव भवन में वरिष्ठ कांग्रेसी/नगर पालिक निगम के महापौर/सभापति/एमआईसी सदस्यगण सहित पार्षद/मनोनीत पार्षदगण सहित जनपद सदस्यगणों का शाल और श्रीफल भेंटकर कांग्रेस परिवार के बीच सम्मानित किया, तथा कांग्रेस के अन्य मोर्चा/प्रकोष्ठ/विभाग के अध्यक्षों का साधुवाद किया, श्री शर्मा के समर्थकों ने इस सुअवसर पर गरीब, मजदूर, बेसहाय निःशक्तजनों और जरूरतमंदों के लिए रक्तदान भी किया, कांग्रेस परिवार ने अपने नेता राजीव शर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजित कर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामना देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की आज दिनभर कांग्रेसियों में उत्साह और राजीव भवन में जश्न का माहौल देखने को मिला अपने नेता के जन्मदिवस पर एक दूसरे का मुंह मीठा किया और इस सुअवसर पर शहर की डेढ़ दर्जन से अधिक महिलाओं ने कांग्रेस की भूपेश सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थामा तथा जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा के अवतरण दिवस पर उन्हें बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, समाचार लिखे जाने तक बधाईयों का सिलसिला निरन्तर जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की