कोरोना के चलते इस वर्ष भी निसंतान जोडो को लिंगेश्वरी माता के दरबार में पूजा से वंचित

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। जिला कोण्डागांव अंतर्गत व विधानसभा क्षेत्र केशकाल के अधीन ब्लाॅक फरसगांव मुख्यालय से करीब 12 किमी दूरी पर पहाडों व जंगल के बीच गुफा में विराजमान माता लिंगेश्वरी माता की गुफा दिनांक 15 सितम्बर 2021 को खुलने का निर्णय मंदिर समिति द्वारा 

लिया गया है। किन्तु यहां पूजा अर्चना करने वालों मे सबसे ज्यादा निसंतान विवाहित जोडे अधिकांश पहॅुचकर माता की चरणों में पूजा अर्चना कर अपना संतान प्राप्ति के लिए माता जी से दुआ व मन्नत मांगते है, ऐसा माना जाता है, कि आलोर ग्राम से करीब 2 किलोमीटर अंदर पहाडों के बीच गुफा में विराजमान पहाडी वाली माता लिंगेश्वरी के गुफा साल भर में एक ही बार खुलता है। गुफा खुलने की जानकारी निःसंतान जोडो को मिलते ही दोनो जोडा यहां पहॅुचकर माता जी से संतान प्राप्ति के लिए मन्नत मांगने पर माताजी की कृपा से उन निःसंतान जोडों को संतान प्राप्त होने व अन्य मनोकामना पूर्ण होने का अटूट विश्वास है। फरसगांव मुख्यालय से ग्राम आलोर बडेडोंगर दंतेश्वरी मंदिर जाने की मार्ग पर करीब 10 किमी व आलोर से लिंगेश्वरी गुफा करीब 2 किमी दूरी पर स्थित है, पहाडी एवं हरे भरे वादियों के बीच में विराजमान लिंगेश्वरी माता की गुफा की पिछले 1 वर्ष  2020 तथा इस वर्ष 2021 इन दोनो वर्ष में लिंगेश्वरी माता गुफा कोरोना संक्रमण के चलते बाहर श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश पर मंदिर समिति द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है। जो कोरोना मार के चलते निःसंतान जोडो के लिये यह खबर बहुत दर्दभरा व दुःखदायी खबर है, मंदिर संचालन समिति आलोर के सरपंच सहित यह जानकारी मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं अपने किमती समय लेकर पहॅुचने से समय बरबाद से बचने को श्रद्धालुओं को जनहित संदेश मंदिर समिति द्वारा सार्वजनिक किया गया है। ।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की