ग्राम तितिरगांव में जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर परपा पुलिस की कार्यवाही 
06 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये 


आरोपियों के कब्जे से 45,000/- रूपये नगदी बरामद
मौके से 06 मोबाईल एवं ताश के पत्ते बरामद

बरामद किया हुआ सामान
नाम आरोपी 
1). बेंताल चौधरी पिता राजकुमार चौधरी, उम्र 29 वर्ष निवासी धरमपुरा नं.01 हाउसिंग बोर्ड जगदलपुर   
2).अमित दास पिता ए.के. दास, उम्र 38 वर्ष, निवासी धरमपुरा नं.01 जगदलपुर 3).अनिल बघेल पिता बुधराम बघेल, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम तितिरगांव थाना परपा  
4). रूधिर जोशी पिता जी.पी. जोशी, उम्र 40 वर्ष निवासी तितिरगांव थाना परपा 
5). गोपाल पानीग्राही पिता एस.पी. पानीग्राही, उम्र 42 वर्ष, निवासी आसना थाना कोतवाली, जगदलपुर 
6). प्रकाश झा पिता इन्द्रदेव झा, उम्र 38 वर्ष, निवासी आजाद चैक दंतेश्वरी वार्ड जगदलपुर   

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर थाना परपा अंतर्गत ग्राम तीतिरगाँव में चल रहे जुआ के फड़ पर रेड कार्यवाही कर 06 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने में बस्तर  पुलिस को सफलता हासिल हुई है ।  थाना परपा अंतर्गत सूचना प्राप्त हुआ था कि ग्राम तितिरगांव के आम बगीचा में कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. केशलुर एश्वर्य चन्द्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा बुधराम नाग के नेतृत्व में रेड कार्यवाही हेतु टीम तैयार कर रवाना किया गया था उक्त टीम के द्वारा दर्शित स्थल पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । रेड कार्यवाही के दौरान 06 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया पूछताछ पर जिन्होनें अपना नाम बेंताल चैधरी, अमित दास, अनिल बघेल, रूधिर जोशी, गोपाल पानीग्राही एवं प्रकाश झा होना बताये जिनके फड़ एवं पास से 45,000/-रूपये नगद, 06 नग मोबाईल, ताश के पत्ते बरामद कर  जप्त किया गया है । मामले में उक्त 06 आरोपियों के विरूद्व थाना परपा में  धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया।  आरोपियों को मामले में गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है !

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की