माडगांव पंचायत मे संचालित 2 प्राथमिक स्कुलों में शिक्षक विहीन
ग्राम वासियों ने शिक्षक का मांग करते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा


ग्राम पंचायत माडगांव द्वारा यहीं मांग दिनांक 18 अगस्त 2021 को खण्ड शिक्षा अधिकारी को दी किन्तु कोई कार्यवाही नहीं

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। राज्य शासन की नवीन शिक्षा सत्र वर्ष 2021 के तहत जुलाई से प्रारंभ हो चुका है, किन्तु कोरोना के चलते गत सत्र 2020 पुरा बच्चों के भविष्य अंधकार मय होने के चलते पूर्ण रूप से स्कूल बंद रहा है। विकास खण्ड केशकाल अंतर्गत अति संवेदनशील व पहॅुच विहीन ग्राम पंचायत माडगांव जो केशकाल क्षेत्र के अंतिम क्षेत्र है यहां के ग्रामवासियों के नन्हे बच्चों के लिए माडगांव में संचालित प्राथमिक शाला के एक मात्र शिक्षक को खण्ड शिक्षा अधिकारी केशकाल द्वारा संकुल समन्वयक बनाने के कारण माडगांव स्कूल शिक्षक विहीन हो चुका है, इसी प्रकार ग्राम भंडारपाल का प्राथमिक शाला का एक शिक्षक को खण्ड शिक्षा कार्यालय केशकाल में अटैच करने के चलते भंडारपाल स्कूल भी शिक्षक विहीन होकर नन्हे बच्चों के भविष्य अंधकार मय हो गया है, इस संबंध में ग्राम पंचायत माडगांव सरपंच एवं उपसरपंच द्वारा शिक्षक का मांग करते हुये दिनांक 18 अगस्त 2021 को खण्ड शिक्षा अधिकारी केशकाल को आवेदन दिया था किन्तु उक्त मामले पर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा आज पर्यंत तक कोई कार्यवाही नहीं करने के चलते पिडित ग्रामवासियों ने सरपंच पति चैतु पोया, उपसरपंच जगदीश हिडको, बज्जू गोटा, शोभराय कावडे, कोसो कुमेटी, सुरेश कावडे, कोडीराम मरकाम व दलसू कोरोटी के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिनांक 07 सितम्बर 2021 को खण्ड शिक्षा अधिकारी के नाम कार्यालय पहॅुचकर इनके बाबु के पास जमा किया गया है। अब यह देखना है कि ग्राम वासियों द्वारा अपने गांव के नन्हें बच्चों के सुनहरे भविष्य को देखते हुए शिक्षक विहीन स्कुल में मामले की गंभीरता को देखते हुए कब तक शिक्षक को भेजेंगे या जो भी शिक्षकों को हमारे गांव में भेजने के बाद वे अपने जुगाड कर केशकाल मुख्यालय में ही रहकर स्कूली बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड करेंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी केशकाल को प्रेषित संवेदनशील समस्याओं पर अधिकारी द्वारा ठोस कदम क्या उठायेंगे यही ग्रामवासियों द्वारा उम्मीद लेकर बैठे हैं संवेदनशील क्षेत्र में ग्राम बसना ही ग्रामवासियों के लिए अपने बुनियादी सुविधाओं से निरंतर वंचित होना पडेगा। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की