कोरोना काल से अब तक भंडारपाल स्कूल की ताला नहीं खुला - ग्रामीणों में आक्रोश


गांव के बच्चों के भविष्य भगवान भरोसे ?
एक मात्र शिक्षक मुख्यालय छोडकर घर बैठे वेतन लेने बच्चों का मध्यान्ह भोजन भी बंद

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। विकास खण्ड केशकाल अंतर्गत ग्राम पंचायत माडगांव व भंडारपाल कोण्डागांव जिला एवं केशकाल विकास खण्ड के पहॅुच विहीन व अंतिम पहाडी वनांचल क्षेत्र है, ग्राम भंडारपाल की प्राथमिक शाला वर्षाें पुराना है, यहां पहली कक्षा से लेकर 5वीं कक्षा तक दर्ज बच्चों के संख्या करीब 35 से 40 तक है, यहां मात्र एक ही शिक्षक पदस्थ है, मांडगांव पंचायत के सरपंच श्रीमती पुनाय बाई पोया एवं ग्राम वासियों का शिकायत है, कि वर्तमान में पदस्थ शिक्षक जीवन लाल नेताम द्वारा कोरोना काल से अब तक स्कूल की ताला मारकर नारद रहते है, सरपंच ने बताया कि कई महीना से गायब शिक्षक जीवन लाल नेताम का वेतन पर्ची में सरपंच का बिना सत्यापन की वेतन कैसे निकलते है, नदारद शिक्षक द्वारा महीनों से स्कूल नहीं आने के चलते सरपंच उपसरपंच एवं ग्रामीणों ने कई बार लिखित शिकायत पहली बार दिनांक 7 सितम्बर 2021 एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी केशकाल के नाम से सौंपा गया था लेकिन शिकायत प्रेषित करने के बाद भी नदारद शिक्षक के उपर कोई कार्यवाही नहीं होने के चलते लापरवाह शिक्षक का हौसला बुलंद है। प्रथम शिकायत दिनांक 07 सितम्बर 2021 को प्रेषित करने के उपरांत भी स्कूल का ताला नहीं खुलने व बच्चों के सुनहरा भविष्य का चिन्ता न करते हुये व पीडीएस से स्कूल बच्चों को वंचित रखने से आक्रोशित सरपंच श्रीमती पुनाय बाई पोया एवं चैतुराम पोया, उपसरपंच जगदीश हिडको पंच दलसुराम कुरेटी, सुरेश कुमार कावडे, कोटीराम पोया सहित शिक्षक जीवन लाल नेताम के खिलाफ शिकायत दिनांक 28 सितम्बर 2021 को खण्ड शिक्षा अधिकारी केशकाल व प्रतिलिपित बी.आर. सी केशकाल तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केशकाल को प्रेषित करते हुये लापरवाह शिक्षक के उपर कार्यवाही की मांग के साथ न्यास की मांग किया हैं !
 कई महीना से स्कूल बंद ताला लगा स्कूल भंडारपाल
प्राप्त शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुये शिक्षक को तत्काल स्कूल भेजुगा - सीएल मंडावी बीईओ
उपरोक्त मामले में सी.एल. मंडावी, खण्ड शिक्षा अधिकारी केशकाल से बात करने पर बताया कि मुझे प्राप्त शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित शिक्षक को भंडारपाल स्कूल भेंजूगा लेकिन ग्रामीणों की इस बात की संदेह है, कि खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं लापरवाह शिक्षक जीवन लाल नेताम का मिली भगत के चलते बच्चों के साथ खिलवाड करने के साथ उनके सुनहरा भविष्य के साथ दोनो मिलकर खिलवाड करने का भी ग्रामीण सूत्रों ने आरोप लगया है। 
खण्ड शिक्षा अधिकारी को शिकायत प्रेषित करते ग्राीमण जन।
शिक्षक को तत्काल भंडारपाल भेजने खण्ड शिक्षा अधिकारी को एस.डी.एम. ने पत्र भेजा
दिनांक 29 सितम्बर 2021 को दीनदयाल मंडावी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केशकाल को इस ओर ध्यान आकर्षित करने पर शिक्षक को तत्काल भंडारपाल भेजने व पीडीएस व्यवस्था तत्काल चालू करने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी केशकाल को एसडीएम का पत्र जारी होने का जानकारी दी। 


Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की