कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में  राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा नेत्री के आपत्तिजनक व अमर्यादित भाषाओं के प्रयोग से बस्तर सहित प्रदेशवासियों का किया अपमान जिसके विरोध में किया गया भाजपा का पुतला दहन.

देश में शिष्टाचार व संस्कारों की बात करने वाली भाजपा और उसके नेताओ ने किया प्रदेश की तीन करोड़ जनता का अपमान जिसकी देश मे होने लगी हर तरफ निंदा.

छत्तीसगढ़ की जनता इस कृत्य के लिये भाजपा को कभी नही करेगी माफ,डी पुरंदेश्वरी क़ा विषय से भटक कर स्तरहिन बयान ओछी राजनीति का परिचायक.

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बस्तर में आयोजित चिंतन शिविर के समापन अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी द्वारा अपनी घटिया मानसिकता का परिचय देते हुए कांग्रेस पार्टी एवं राज्य सरकार सहित मंत्रिमंडल को लेकर किए गए अशोभनीय व अमर्यादित बयानबाजी के विरोध में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में भाजपा का पुतला दहन किया गया।
मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेसी जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के विवादित व आपत्तिजनक बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया के साथ पलटवार करते हुए कहा कि महिला नेत्री को बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की धरती पर इस तरह की भाषाओं का प्रयोग बस्तर सहित प्रदेश की जनता का घोर अपमान है जिसकी जितनी भर्त्सना की जाति है। शिष्टाचार व संस्कारो की बात करने वाली भाजपा पहले अपने नेताओं को इससे बचने की नसीहत दे इस तरह के अमर्यादित, आपत्तिजनक भाषाओं का प्रयोग प्रदेश के लगभग तीन करोड़ जनता का अपमान है एक महिला नेत्री को इस तरह की अमर्यादित भाषा शोभा नहीं देती। उन्होंने आगे न कहा कि पंद्रह साल के भाजपा नेताओ की कारगुजारियो को जानने के बाद छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की मानसिक स्थिति इतनी बिगड़ी हुई है़ की वे अब इस निम्नस्तर पर जाकर पर बयान देने लगी है़। ऐसी स्तरहीन बातें राष्ट्रीय पार्टी के पदाधिकारियों को बिल्कुल शोभा नहीं देती उन्हें ऐसी भाषाओं व शब्दों से परहेज करने की जरूरत है बस्तर सहित प्रदेश की जनता ऐसी शैलियों को बर्दाश्त नही करेगी।
 
संसदीय सचिव/विधायक रेखचन्द जैन ने भी अपनी तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि भाजपा को आत्मचिंतन करना चाहिए कि 15 साल तक सरकार के कुशासन से छत्तीसगढ़ की कितनी दुर्दशा हुई है कांग्रेस ने रमन सरकार की 15 साल की दमनकारी नीतियो के खिलाफ जनता के हक की लड़ाई लड़ी और छत्तीसगढ़ को भाजपा के कुशासन, भ्रष्टाचार,एवं प्रशासनिक आतंकवाद से मुक्त कर खुशहाल छत्तीसगढ़ नवा- छत्तीसगढ़ का निर्माण किया है़। भाजपा में गुटबाजी चरम सीमा पर है भाजपा के चिंतन शिविर में भी गुटबाजी की चरम सीमा की झलक देखने को मिली बस्तर में आयोजित चिंतन शिविर में कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी दूर रखा जाना बहुत से इशारों की ओर इंगित करता है़।
महापौर सफीरा साहू ने कहा कि भाजपा 15 साल सत्ता में रही औऱ सही मायने मे प्रदेश की जनता की चिंता करती तो आज चिंतन शिविर की नौबत ही नहीं आती 15 साल राज करने के बाद भाजपा 15 सीट से भी कम में ही सिमट गई जितना चाहे चिंतन शिविर कर ले कांग्रेस की भूपेश सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा भूपेश सरकार बस्तर से लेकर सरगुजा तक सर्वागीण विकास के लिए प्रयासरत है जिससे प्रदेश की जनता  खुश है और खुलेआम कह रही है कि हमने एक अच्छी सरकार बनाई जो राज्य के सर्वागीण विकास के लिए मिल का पत्थर साबित हो रही है़।
महामंत्री अनवर खान  ने कहा कि भाजपा नेताओ को आड़े हाथ लेकर आक्रोश जताते हुए अपने अंदाज मे क़हा की बस्तर मे किये गये इस ओछे कृत्य को प्रदेश की जनता कभी माफ नही करेगी उन्हे इसका खमियाजा भी आने वाले समय मे भुगतना पड़ेगा। भाजपा नेता अपने पद और कद का आत्मसात कर मर्यादित भाषाओं का प्रयोग करें अगर आसमान मे थूकने की कोशिश करेंगे तो थूक कहाँ गिरेगा ये प्रदेश की जनता को बताने की आवश्यकता नही है़।*
इस पुतला दहन कार्यक्रम में स्थानीय प्रदेश/जिला/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी,सेवादल/युवक कांग्रेस/महिला कांग्रेस/एनएसयूआई सहित अन्य प्रकोष्ठ/विभाग के पदाधिकारी/समन्वय समिति/सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों,नगर निगम/त्रि-स्तरीय पंचायत/सहकारिता क्षेत्र के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों , वरिष्ठ कांग्रेसियों सहित कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की