प्रताडित पत्रकारों का अनोखा प्रदर्शन
कलम वाला गुंडा तख्ती सीने में टांग पहुंचे राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल । जिले के पत्रकारों ने अपने सीने में कलम वाला गुंडा का तख्ती टांगकर अनोखा प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। महामहिम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के सांथ जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी से भेंट करके पत्रकारों के खिलाफ पुलिस 

थानों मे पत्रकारों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करके न्यायालय में आरोप सिद्ध कराने में नाकामयाब रही है उन पत्रकारों का नाम ससम्मान गुंडा बदमाश सूची से तत्काल हटाया जावे और भविष्य में किसी भी पत्रकार 

का नाम  गुंडा बदमाश सूची में तब तक न जोडाजय जब तक उसके खिलाफ न्यायालय में गंभीर आपराधिक मामले में अपराध सिद्ध न हो जावे  इसके सांथ जिले के वरिष्ठ पत्रकार राज शार्दूल से पुलिस थाना केशकाल के उपनिरीक्षक द्वारा दूरभाष पर अमर्यादित व्यवहार करते धमकी चमकी देने पर क्षोभ जाहिर करते उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग किया।इसके अलावा फर्जी पत्रकार बनकर फर्जी पत्रकार बनाने एवं अवांछित गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने की तरफ ध्यान आकर्षित किया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को दिलासा दिया की जिन बिंदूओं पर आप लोगों ने ध्यान आकर्षित किया है उन सभी की जांच कर विधिसम्मत उचित कार्रवाई किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की