नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फरसगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार व जेल

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल/कोण्डागांव।  दिनांक 23.08.2021 को प्रार्थी ने थाना फरसगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर कर कहीं भगा कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 81/2021 धारा 363 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए  पुलिस अधीक्षक महोदय  सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से) के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  राहुल शर्मा के मार्गदर्षन एवं पुलिस अनुविभागिय अधिकारी फरसगांव  मणीषंकर चंद्रा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह के हमराह टीम गठित कर पीड़िता व आरोपी महेष उर्फ मोनू नेताम पिता फागुराम नेताम उम्र 25 वर्ष जाति ओझा निवासी फरसगांव कोर्राप्लाट को तेलंगाना से बरामद कर पीड़िता का कथन लेने पर बतायी कि आरोपी महेष नेताम द्वारा पीड़िता को बहला फुसलाकर कर ले जाकर लगातार षारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार करना पाया गया, जिस पर प्रकरण में धारा 366, 376(2)(ढ) भादवि., पाक्सो एक्ट की धारा 6 जोड़ी गयी है। पीड़िता को उसके माता को सौपा गया। आरोपी महेष उर्फ मोनू नेताम से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। वैधानिक कार्यवाही करने के पष्चात् आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर आज दिनांक 10.09.2021 को न्यायालय कोण्डागांव में पेष किया गया।    
      इस कार्य मे निरीक्षक हरिनंदन सिंह, उप निरीक्षक मुकेष षर्मा, उनि प्रमोद कतलम, सउनि0 रूकमणी मण्डावी, आरक्षक 534 भवन प्रधान, आरक्षक 434 कृष्ण कुमार सोनवानी व अन्य कर्मचारी षामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की