स्वस्थ शरीर जीवन की महत्वपूर्ण पूंजी , बुजुर्ग अपने सेहत का रखें विशेष ध्यान - रेखचंद जैन

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर इंटरनेशनल हेल्थ एंड फिटनेस एसोसिएशन के बुजुर्गो के सम्मान समारोह में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन


इंटरनेशनल हेल्थ एंड फिटनेस एसोसिएशन के द्वारा आयोजित 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह होटल आकांक्षा में आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ नागरिकों का शाल श्रीफल और माला पहनाकर स्वागत किया गया


इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारा स्वास्थ्य सबसे बड़ी दौलत है इसका अहसास हमें तब होता है जब हम इसको खो देते है बिना स्वास्थ के जीवन जीवन नहीं होता है बल्कि यह दुखों और आलस्य की खान होती है अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए ताजी हवा में सैर करना आवश्यक है उन्होंने कहा की


अपने शरीर को एक पवित्र मंदिर बनने दो
जिंदगी जीने और स्वस्थ जीवन जीने में फर्क होता है
करो रोज सैर ताजी हवा के संग
देगी जिंदगी आपको सेहत के सुंदर रंग

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजकुमार झा उपस्थित रहे जहां वरिष्ठ नागरिकों पद्म श्री धर्मपाल सैनी,भी एवं झा, बंशीलाल विश्वकर्मा, डॉ एम एच रिजवी, जयचंद जैन,आर एन दास,आर के दास,नवी मोहम्मद, अशोक नायडू, रमेश श्रीवास्तव,वाय एन पाण्डेय,जी पी शर्मा,ए आर खान,एम ए रहीम, नरसिंग रथ, डॉ सतीश जैन,वेसली फिलिप, श्रीमती कमला दुबे, विद्यमान पाल,आर के शर्मा,समिउल्ला खान,पोला राम लछ्छानी,अयूब खान,सफिउल्ला खान, अब्दुल अजीज खां, श्रीमती मोहनी मूलचंदानी, अब्दुल समीर खान, श्रीमती इश्वरी डॉक्टर रुकसार नबी नागरानी,सूश्री अनिता राज, श्रीमती अरुणा देवी जोवनपुत्रा, किशोरी सिंह ठाकुर का सम्मान किया   

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की