![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi6IsWC4kJ6EucFQ8Xoev8HjH62Cb2oNxqbvlEX8xhyphenhyphenwgEaRMzYWuBvqr55X1BTJKzZVze-bzFdER4E44HHrRH83JPO4t18qrjl2cO21sZmqEI8U39Rx_7wptpF7zkomRhu7wzdrcjW6S8/s1600/IMG-20211001-WA0001.jpg)
पी.डब्ल्यू.डी. की शासकीय कॉलोनी के बीच बाहर से आये चौहान को कैसे पट्टा मिला जांच का विषय हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल । केशकाल में पचासों साल से सरकारी आबादी भूमि पर काबिज रहने वाले लोगों को आज तक भू स्वामी हक नसीब नहीं हो पाया है वंही चंद दिनों के लिए अस्थाई तौर पर बैंक में गार्ड की नौकरी पर तैनात होने वाले ब्यक्ति के प्रति बड़ी दरियादिली दिखाते छोटे झाड़ जंगल दर्ज राजस्व भूमि के 8डिसमिल का पट्टा दे दिया गया। केशकाल नगरपंचायत के बोरगांव वासी सरकार एवं राजस्व विभाग के भेदभावपूर्ण रवैय्ये पर हैरत जाहिर करते हैं कि यंहा के हम लोग वर्षों वर्षों से काबिज है पर हमें पट्टा नहीं दिया जा रहा है और छोटे झाड़ जंगल दर्ज होने के नाम पर न अटल आवास योजना का लाभ मिल पा रहा है और न अन्य योजना का। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत को नगरपंचायत केशकाल बनाया गया था जिसके बाद ग्रामपंचायत बोरगांव एवं सुरडोंगर को सम्मिलित करके नगरपंचायत केशकाल का विस्तार किया गया था। नगरपंचायत में ग्रामपंचायत बोरगांव के डिहीपारा क्षेत्र की अधिकतर सरकारी राजस्व भूमि पर छोटे झाड़ का जंगल दर्ज...