तीन माह पहले आटो चोरी के प्रकरण में कोतवाली पुलिस की कार्यवाही


 कुम्हारपारा से आटो क्रमांक-CG.17- KS.7562 की हुई थी चोरी
तीन आरोपियों द्वारा घटना को दिया गया था अंजाम
तीनों आरोपी सिमीलीगुड़ा ओडिशा क्षेत्र के निवासी
 
आरोपियों के कब्जे से आटो बरामद, कीमती 95,000/-रूपये
नाम आरोपी- 1.मलिक हनतल पिता सदा हनतल उम्र 22 साल नि0 ग्राम मुखीबेडाई, थाना सिमलीगुडा जिला कोरापुट ओडिशा।
2.हेमंत जयपुरिया पिता दामो जयपुरिया उम्र 23 साल नि0 दम्बागुडा  थाना सिमलीगुड़ा जिला कोरापुट ओडिशा।
3.महेश कुलदीप पिता कुमा कुलदीप नि0 मुखबेडाई,  थाना सिमीलीगुडा जिला कोरापुट ओडिशा।
           हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर शहर में 03 माह पहले कुम्हारपारा से हुये आटो चोरी के मामले में माल मुल्जिम की पता साजी कर कार्यवाही करने में  बस्तर पुलिस को सफलता हासिल हुई है। ज्ञात हो कि दिनांक 25.05.2021 को कुम्हारपारा से आटो क्रमांक-सीजी17 /केएस 7562 को किसी चोर द्वारा चोरी कर ले जाया गया है सूचना पर प्रार्थिया कंचन विश्वकर्मा के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 379 भादवि0 का अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया। दौरान अनुसंधान के जानकारी प्राप्त हुआ कि उक्त आटो कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के कब्जे में धनपुंजी क्षेत्र में देखा गया है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जीतेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा धनपुंजी में 03 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचना कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम मलिक हनतल, हेमंत जयपुरिया, महेश कुलदीप निवासी सिमीलीगुड़ा कोरापुट का होना बताये जिनके कब्जे से चोरी की आटो क्रमांक-सीजी 17/ के एस 7562  बरामद किया गया। पुछताछ पर तीनों ने उक्त आटो को चोरी करना स्वीकार किया एवं पुनः अपराध की नियत से छत्तीसगढ़ और ओडिशा के सीमा पर आना बताये। मामले में उक्त आटो क्रमांक-सीजी 17/ के.एस 7562 को जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
 महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी:
निरीक्षक - एमन साहू, 
उपनिरीक्षक - होरीलाल नाविक, पीयूष बघेल, 
प्रआर0 - चोवादास गेंदले, आरक्षक- रवि सरदार, वीरेन्द्र पाण्डे 
          

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की