शहर में अवैध गांजा के संबंध में बोधघाट पुलिस की कार्यवाही अवैध गांजा परिवहन के मामले में 02 महिला आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया



शहर में अवैध गांजा के संबंध में बोधघाट पुलिस की कार्यवाही 
अवैध गांजा परिवहन के मामले में 02 महिला आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया

कुल 4.200 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद - अनुमानित कीमत 29,400/- रूपये
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर दिनांक 26.08.2021 को थाना बोधघाट पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि महिलाओं द्वारा अवैध रूप से गांजा का संग्रहण कर परिवहन करने के फिराक में है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना बोधघाट की टीम के द्वारा  घटना स्थल एनएमडीसी चैक जगदलपुर में रेड कार्यवाही किया गया, जहाॅ रेड कार्यवाही के दौरान संदेही महिला 1. श्रीमती रेवती चालकी पति स्व. आयतु राम चालकी उम्र 40 वर्ष निवासी-नानगुर अस्पताल पारा थाना परपा जिला बस्तर(छ0ग0) 2. श्रीमती सुआ नाग पति मंगल राम नाग उम्र 45 वर्ष निवासी-सुकरापाल थाना नगरनार जिला बस्तर (छ0ग0) द्वारा 02 सफेद रंग के प्लास्टिक से बना झोला अंदर क्रमशः 02 किलोग्राम एवं 2.200 किलोग्राम इस प्रकार कुल कब्जे से 4.200 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 29,400/-रूपये है, को कब्जे से बरामद किया गया। मामले में दोनों महिला आरोपिया के विरूद्व धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया है महिला आरोपिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है ।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की