सर्व आदिवासी समाज के पूर्व 13 सूत्री मांगो को लेकर केशकाल में अनिश्चित कालिन आर्थिक नाका बंदी में सैकडों आदिवासी शामिल हुए
सर्व आदिवासी समाज की आंदोलन को छ.ग. के विपक्षी भाजपा की पूर्ण समर्थन नजर आया
केशकाल नगर एन.एच. की विश्रामपुरी चौराह सडक पर दिन के 12 बजे से आंदोलन शुरू समाचार लिखे जाने तक शाम 7 बजे तक जारी रहा
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के आहवान पर बस्तर संभाग के कोण्डागांव जिला के कोण्डागांव एवं विधानसभा मुख्यालय केशकाल में दिनांक 30 अगस्त 2021 दिन के 12 बजे से सर्व आदिवासी समाज द्वारा जिला सुकमा के ग्राम सिलगेर की आंदोलन कर रहे निर्दोष 5 आदिवासियों के नरसंहार की पूर्व घटना को लेकर व अन्य मुद्दो के साथ 13 सूत्रीय मांगो को लेकर बस्तर संभाग में सर्व आदिवासी
समाज की बेनर तले सर्व आदिवासी समाज द्वारा विधान सभा मुख्यालय केशकाल में दिनांक 30 अगस्त 2021 से अनिश्चितकालिन आर्थिक नाका बंदी आंदोलन में केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक फरसगांव, केशकाल एवं बडेराजपुर (विश्रामपुरी) ब्लॉक अंतर्गत के सर्व आदिवासी समाज एवं युवा प्रभाग से जुडे सैकडों संख्या में समाज के लोग केशकाल आंदोलन में पहॅुचकर समाज में एकता व एक जूटता का परिचय देकर समाज का आंदोलन को सफल बनाने प्रत्यक्ष रूप से अपने उपस्थित दर्ज की इस आंदोलन में छ.ग. सरकार की विपक्षी पार्टी भाजपा के पदाधिकारियों का भी प्रत्यक्ष सहयोग व उपस्थिति देखा गया है। आज हिन्दुओं का धार्मिक पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर नगर केशकाल घाटी मंदिर एवं टाटामारी जन चेतना केन्द्र में दर्शकों का बहुत भीड रहे जन्मष्टमी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में मटका फोड कार्यक्रम आदिवासी समाज की आंदोलन के चलते कल के लिए स्थगित हुआ व जन्माष्टमी पर्व पर ग्रामीणों को खुशी मनाने की परंपरा फीका रहा पर्व के साथ सर्व आदिवासी समाज की आंदोलन के चलते नगर पूर्ण रूप से भीड व दहशत महोल रहा सर्व आदिवासी समाज की आर्थिक नाका बंदी के चलते इस मार्ग से गुजरनेवाली माल वाहक गाडियों पूरी तरफ प्रभावित रहे । आंदोलन शाम के 6 बजे के बाद भी जारी रखने पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी आशुतोष शर्मा तहसीलदार व नायब तहसीलदार साहू जी एवं एसडीओपी भूपत सिंग धनेश्वरी, थाना प्रभारी भीमसेन यादव के प्रशासनिक अधिकारी व संयुक्त टीम द्वारा आंदोलन के नेतृत्वकारी मनहार सिंह मरकाम अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक केशकाल एवं अन्य पदाधिकारियों से कई बार संपर्क कर आज की आंदोलन समाप्त करने का आग्रह की किन्तु आंदोलन में सम्मलित युवा प्रभाग के युवको द्वारा प्रशासनिक अधिकारी का निवेदन को ठुकराते हुये अपने आंदोलन रात्रि 8 बजे तक जारी रखने का फैसले के साथ समाचार लिखे जानेतक संध्या 7ः15 तक राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर अपना हडताल जारी रखा हुआ हैं सर्व आदिवासी समाज के तहत से उग्र आंदोलन के सामने स्थानीय प्रशासन नर्वस लाचार नजर आये सर्व आदिवासी समाज की आक्रेशित अदांेलन में स्थानीय प्रशासन केवल मुख दर्शक बनकर नर्वस इधर उधर समाज के मुख्याओं से कई बार संपर्क कर निवेदन करते रहे। समाज मुख्य सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार समाज की अनिश्चित कालिन आर्थिक नाका बंदी आंदोलन को जब तक सरकार उनके मांगो पर संतोषजन कार्यवाही नहीं करेगें जारी रखने का बात कहा है। व कल भी 11 बजे से केशकाल में समाज जूटने का बात कहा है।
Comments
Post a Comment