दुर्ग के युवक की केशकाल के समीप जलप्रपात में हुई मौत             

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल।सोमवार को केशकाल से लगभग 16कि.मी.दूर स्थित प्रसिद्ध नीमदरहा जलप्रपात (लिंगों जलप्रपात)चार दोस्त पिकनिक मनाने गये थे। जिसमें 3युवक केशकाल के थे और एक 22वर्षीय युवक अनस अशर्फी दुर्ग तकियापारा का रहने वाला था जो अपने रिश्तेदार के घर आया था वह भी सांथ में गया था। केशकाल युवक झरना में उतरकर नहा रहे थे तभी अनस भी कुंड नुमा गड्ढे में उतर गया। वह तैरना नहीं जानता था जिसके चलते वह डूब गया और उसकी मृत्यु हो गयी। अपने मित्र को डूबते देखकर सांथ में गये युवक घबरा गये फिर भी अपनी तरफ से बचाने की कोशिश किया। जिसके बाद केशकाल पहुंचकर परिवार वालों को और पुलिस को सूचित किया। केशकाल पुलिस द्वारा संवेदनशील दुर्गम क्षेत्र में स्थित जलप्रपात से मृत युवक की लाश निकालने की व्यवस्था करने जिला मुख्यालय खबर भेजकर गोताखोर बोट मंगवाया गया। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक युवक का लाश जलप्रपात से निकाला नहीं  जा सका है और  कवायद जारी है।बाहर से घुमने फिरने रिश्तेदार के घर आये युवक की दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मृत्यु होने पर दुख अफसोस जाहिर किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की