छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के फाउंडर मेंबर एवं आजीवन सदस्यों द्वारा जारी।
रजिस्टर्ड संस्थान छत्तीसगढ़ बंगाली समाज किसी एक व्यक्ति का जागीर नहीं है। फाउंडर मेंबर्स एवं आजीवन सदस्य ने कहा।


छत्तीसगढ़ बंगाली समाज का आम सभा/सामान्य सभा का बैठक यथावत है।
स्थान एवं समय में परिवर्तन।

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के फाउंडर मेंबर एवं आजीवन सदस्यों द्वारा बैठक का स्थान परिवर्तन करते हुए आयोजित बैठक दिनांक 16/8/2021 को सुबह 11:00 बजे सोमवार ओरना केम्प आडावाल दुर्गा मंदिर में रखा गया है। जो यथावत रहेगी परंतु कुछ कारणों की वजह से समय व स्थान परिवर्तित किया गया है। जिसकी जानकारी पत्र के जरिए प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास पाल को दिया जा रहा है।

बस्तर:- कथित प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास पाल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि कुछ असामाजिक तत्व द्वारा बंगिया समाज के टी.एस.डी. में 16 अगस्त को बंगाली समाज का बैठक रखा गया है। जो कि स्वघोषित अध्यक्ष श्रीनिवास पाल द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद एवं मिथ्या है।
छत्तीसगढ़ बंगाली समाज को बने हुए आज 10 वर्ष से भी अधिक हो चुका है, परंतु समाज द्वारा वार्षिक आम सभा बैठक बुलाकर संगठन के सदस्यों से कोई भी चर्चा नहीं की गई ओर फर्म एंड सोसायटी को प्रति वर्ष का लेखा-जोखा भी नहीं दिया गया है। जो कि फर्म एंड सोसायटी में रजिस्ट्रेशन एक्ट के नियमों के विरुद्ध अवैधानिक है।
संगठन को बने हुए 10 वर्ष से अधिक होने के बाद भी स्वघोषित प्रदेश अध्यक्ष बने हुए श्रीनिवास पाल के द्वारा यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि असामाजिक तत्व द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को बदनाम करने के उद्देश्य से बैठक किया जा रहा है।
बता दे की कथित अध्यक्ष द्वारा समाज के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार एवं गाली-गलौच के कई शिकायत प्राप्त होने के बाद 16 अगस्त को आम सभा के बैठक का आयोजन रजिस्टर्ड संस्थान छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के फाउंडर मेंबरों एवं आजीवन सदस्यों द्वारा निर्णय लेकर बैठक का आयोजन गया है। इस बैठक में कथित स्वघोषित अध्यक्ष श्रीनिवास पाल को पत्र लिखकर बैठक में आमंत्रित किया गया है। और अखबार के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति भी जरिए कर उन्हें सूचित किया गया ताकि वह कल यह आरोप ना लगा सके कि उन्हें इस बैठक की कोई सूचना नहीं थी।
जिसके बाद स्वघोषित प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास पाल द्वारा यह भी मिथ्या एवं भ्रामक जानकारी लोगों तक फैलाया जा रहा है कि आजीवन सदस्यों को समाज से बाहर निकाल दिया गया है, जबकि छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के फाउंडर मेंबर एवं आजीवन सदस्यों को निष्कासित हेतु कोई भी सूचना नहीं दी गई एवं आमसभा हेतु कोई भी बैठक नहीं बुलाया गया है, इससे यह सिद्ध होता है कथित अध्यक्ष द्वारा मिथ्या आचरण किया जा रहा है।

फर्म एंड सोसायटी रजिस्टर एवं कथित अध्यक्ष श्रीनिवास पाल द्वारा फोन में बातचीत का ऑडियो मौजूद है।
मामला यह है कि कुछ दिनों पूर्व श्रीनिवास पालने ने फर्म एंड सोसाइटी के रजिस्ट्रार को फोन कर बातचीत को रिकॉर्ड करके ऑडियो वायरल क्या था। जिसमें सोसायटी के रजिस्टर यह कह रहे हैं कि बिना आमसभा के आप किसी भी सदस्य को संगठन से बाहर नहीं निकाल सकते हैं।

छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के फाउंडर मेंबर एवं आजीवन सदस्यों का नाम एवं मोबाइल नंबर।

1:- श्री मनोरंजन राय फाउंडर मेंबर जगदलपुर कुमारपारा मो.9425258482
2:- श्रीमती रेनू विश्वास फाउंडर मेंबर सरगुजा पत्थलगांव मो.9340087365
3:- श्री अमलेंदु विश्वास फाउंडर मेंबर कोरबा मो.8839559105
4:- श्री सुब्रतो विश्वास फाउंडर मेंबर ओरना केम्प आडावाल मो.7974372976

आजीवन सदस्य
5:- श्रीमती अंजू राय आजीवन सदस्य गीदम रोड जगदलपुर मो.7999326665
6:- श्रीमती बिजली बैद आजीवन सदस्य कंगोली तिलक नगर मो.8770309075
7:- श्री मृण्मय बारोई आजीवन सदस्य निवासी धरमपुरा जगदलपुर बस्तर मो.9993003007
8:-श्री परितोष सूत्रधर आजीवन सदस्य निवासी धरमपुरा जगदलपुर बस्तर मो.9425592013
9:- श्री रोहन घोष आजीवन सदस्य कंगोली स्कूल पारा जगदलपुर बस्तर मो.9516347405
10:- जयकुमार डे आजीवन सदस्य रायपुर मो.9977879225
11:- श्री अमृत ठाकुर आजीवन सदस्य सरगुजा मो.6268256307
12:- श्री अजीत समदार आजीवन सदस्य सूरजपुर मो.8817863270
13:- श्री कमल कर्मकार आजीवन सदस्य दंतेवाड़ा मो. 7898252212
14. श्री उत्तम मंडल आजीवन सदस्य सुकमा तोंगपाल मो.9406227582
15:- श्री देवाशीष पाल आजीवन सदस्य दंतेवाड़ा बचेली मो.9399899334
16:- श्री राहुल विश्वास आजीवन सदस्य पखांजूर कांकेर मो.6266505372
17:- श्री संजीव कर्मकार आजीवन सदस्य बस्तर बालेंगा मो.9406064601

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की